भाविप मारवाड़ शाखा की आम सभा एवं चुनाव बैठक संपन्न

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। भाविप मारवाड़ शाखा की आम सभा एवं चुनाव बैठक संपन्न। भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा की आमसभा एवं वर्ष 2025-26 की चुनाव बैठक रविवार को रेजिडेंसी रोड स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियर्स में आयोजित की गयी। सायं 5बजे हुई इस बैठक में वर्ष पर्यन्त शाखा द्वारा अपने सदस्यों के सहयोग से सेवा, संस्कार,पर्यावरण संरक्षण,महिला उत्थान इत्यादि प्रकल्पों में किए गये कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

इसे अवश्य पढ़ें – भगत की कोठी स्टेशन पर मेगा ब्लॉक के कारण अगले हफ्ते 46 ट्रेनें रहेगी रद्द

शाखा अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल ने मारवाड़ शाखा से जुड़े नए सदस्यों को सपत्नीक परिषद द्वारा निर्धारित संकल्प दिलाया।
मारवाड़ शाखा के स्थाई सेवा प्रकल्प फ़िज़ियोथेरेपी केंद्र प्रताप नगर द्वारा कम दरों पर की जा रही Ortho- फिजियोथेरेपी, Physician, Dental,चिकित्सा सेवा तथा X-ray ,BMD जाँच चिकित्सा,फ्री मेडिकल कैम्प्स इत्यादि के बारे में विकास सेवा संस्थान ट्रस्ट अध्यक्ष ब्रिगेडियर सिंघवी साहब द्वारा बैठक में प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया।

बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए दायित्व धरियों के चुनाव प्रांत द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी रामा किशन भूतड़ा की उपस्थिति में सर्व सम्मति से सम्पादित हुए। डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल को शाखा अध्यक्ष के दायित्व पद पर पुनः निर्वाचित घोषित किया गया। दिनेश सेठिया को शाखा सचिव एवं यश शर्मा को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया।

बैठक में परिषद पश्चिमी प्रांत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा,शाखा संरक्षक ब्रिगेडियर एनएम सिंघवी,एसके जैन, वरिष्ठ सदस्य नारायण रूप राय, गिरीश लोढ़ा,कैलाश चंद्र राजपुरोहित,आरपी शर्मा,एलएन शर्मा,कैलाश माथुर,सुरेंद्र वैष्णव्, गोपा राम,महेन्द्र राज लुनावत,पृथ्वी राज पारख,सुधीर भंडारी,मूल चंद चौधरी,एसएम माथुर,नटवर हर्ष, अरुण गुप्ता,मोहन लाल प्रजापत,केके व्यास, सत्य नारायण पुरोहित, विपिन माथुर,अशोक भाटी,अनिल सिंघी, अशोक संचेती,रमेश सेठिया, मनोज माथुर,केएस माथुर,सुंदर लखवानी,भंवर लाल जांगिड,प्रदीप कछवाहा,डॉ पीसी गुप्ता,डॉ सूरज ग्रोवर,एलएम मेहता,चन्द्रा भंडारी, वीणा राय,मेनका शर्मा, राजेश्वरी माथुर,शशि शर्मा सहित शाखा के अन्य कई सदस्य, सहयोगी सदस्य उपस्थित थे। संचालन दीपक बिस्सा एवं कामिनी शर्मा ने किया।