Doordrishti News Logo

भगत की कोठी-नागपुर (एकतरफा)स्पेशल ट्रेन आज चलेगी

जोधपुर,यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा सोमवार को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से नागपुर तक एकतरफा स्पेशल रेल का संचालन किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि मेड़ता रोड-जयपुर-कोटा के रास्ते एक तरफा चलने वाली रेल सेवा 04809, भगत की कोठी-नागपुर स्पेशल सोमवार को भगत की कोठी से सायं 5 बजे रवाना होकर अगले दिन सायं 6.50 बजे नागपुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- भारत अब रक्षा उपकरणों के निर्माण में आत्मनिर्भर-शेखावत

उन्होंने बताया कि यह रेल सेवा मार्ग में जोधपुर,मेड़ता रोड,डेगाना,मकराना, फुलेरा,जयपुर,दुर्गापुरा,सवाई माधोपुर,कोटा,रामगंज मंडी,नागदा, उज्जैन,सुजालपुर,भोपाल,रानी कमलापति,होशंगाबाद,इटारसी व बेतुल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 2 द्वितीय श्रेणी शयनयान,1 द्वितीय कुर्सीयान,13 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड ब्रेक सहित 18 डिब्बे होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews