भगत की कोठी-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल ट्रेन आज से
- बंद उड़ानों के बीच रेलवे की राहत
- चार ट्रिप के लिए साप्ताहिक ट्रेन
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),भगत की कोठी- मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल ट्रेन आज से। हवाई उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी के बीच रेलवे ने राहत देते हुए भगत की कोठी-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया है। यह विशेष ट्रेन शुक्रवार को भगत की कोठी स्टेशन से रवाना होगी।
इसे भी पढ़िएगा – जोधपुर होकर चलने वाली बीकानेर- मिरज सुपरफास्ट अब एलएचबी रैक से दौड़ेगी
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 09084 भगत की कोठी-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल का चार ट्रिप के लिए संचालन किया जा रहा है। ट्रेन 12,19,26 दिसंबर और 2 जनवरी को हर शुक्रवार सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी से चलेगी और अगले दिन सुबह 4.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि मदार-पालनपुर रेलखंड पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन 12 दिसंबर को भगत की कोठी से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से रवाना होगी।
इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09083 मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी एसी स्पेशल 17,24 और 31 दिसंबर को मुंबई सेंट्रल से हर बुधवार रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर ठहराव
सीनियर डीसीएम हितेश यादव के अनुसार ट्रेन का ठहराव लूनी,पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन,फालना,आबूरोड, पालनपुर,महेसाना,साबरमती,वडोदरा,भरूच,सूरत,वलसाड,वापी,पालघर और बोरीवली स्टेशनों पर रहेगा।
ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी,3 सेकंड एसी,6 थर्ड एसी,4 थर्ड एसी इकोनॉमी,1 पावर कार और 1 गार्ड कोच शामिल रहेगा।
