Doordrishti News Logo

भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शनिवार को चलेगी

  • यात्रियों को 20 डिब्बों से अतिरिक्त सीटों का मिलेगा लाभ
  • 20 व 27 दिसंबर को भगत की कोठी से दो अतिरिक्त फेरे
  • बांद्रा टर्मिनस से 14,21 व 28 दिसंबर को तीन फेरे और होंगे

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शनिवार को चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल से संचालित भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस के मध्य चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शनिवार प्रातः 11.30 बजे भगत की कोठी स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन अपने निर्धारित समयानुसार अगले दिन रविवार प्रातः 7.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

बजरंग दल की शौर्य यात्रा 14 दिसंबर को

जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 04827 भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शनिवार को 11.30 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में 04828 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल रविवार 14 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलकर सोमवार प्रातः 4.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान 27 सितंबर से प्रारंभ की गई यह स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी से 20 व 27 दिसंबर (शनिवार) तथा बांद्रा टर्मिनस से 14,21 व 28 दिसंबर (रविवार) को भी संचालित की जाएगी।

ट्रेन में 1 सेकंड एसी,7 थर्ड एसी,1 थर्ड एसी इकोनॉमी,7 स्लीपर,4 जनरल व दो पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

इन स्टेशनों पर ठहराव
मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव ने बताया कि ट्रेन मार्ग में लूणी,पाली मारवाड़,मारवाड़ जंक्शन,रानी,फालना,जवाई बांध, पिंडवाड़ा,आबू रोड,पालनपुर, मेहसाणा, साबरमती,बड़ोदरा, भरूच,सूरत,वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।