Doordrishti News Logo

नैनो बाई का मायरा की पूर्णारती गुरुवार को

जोधपुर, स्वामी भगवानदास महाराज की 218वीं बरसी पर चांदपोल बड़ा रामद्वारा में महंत हरिराम शास्त्री के सानिध्य में भक्तों की मेजबानी में 29 जनवरी से बरसी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महंत हरिराम शास्त्री ने बताया कि महोत्सव के दौरान 8 फरवरी से कथावाचक जुना रामद्वारा के संत रामशरण महाराज शास्त्री दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक संगीतमय नैनी बाई का मायरा वाचन कर रहे हैं, जिसकी पूर्णारती गुरुवार को होगी। माघ की शुक्लपक्ष प्रथम से गुप्त नवरात्रि के चलते रामचरित मानस, सुंदरकांड पाठ, एकादशी से फाग महोत्सव और भजन संध्या व महाप्रसादी के साथ 27 फरवरी पूर्णिमा को बरसी महोत्सव का विसर्जन होगा। इस अवसर पर प्रतिदन संत समागम व प्रसादी का आयोजन हो रहा है। स्वामी भगवानदास महाराज की गुदड़ी (कंबल) दर्शन भी इस बार रामद्वारा ट्रस्टीगण और संतो की सर्वसम्मति से महोत्सव के दौरान प्रतिदिन शाम 4 बजे से कराया जा रहा है। विश्व को कोरोना से निजात दिलाने व विश्व शांति के लिए महोत्सव के दौरान एक महिने में एक लाख इक्कावन हजार राम नाम का जाप भी किया जा रहा है।