जेडीए दस्ते ने केरू में 120 बीघा भूमि से हटाए अतिक्रमण

जोधपुर,जेडीए आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा निरन्तर अवैध, अनाधिकृत निर्माणों व अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। ग्राम केरू के खसरा संख्या 1256 में लगभग 120 बीघा भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। ग्राम नान्दड़ी में भी अवैध कॉलोनी तथा नांदड़ी फांटा रोड व शिकारगढ़ रोड पर अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई।

उपायुक्त पश्चिम नीरज मिश्र तथा मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिल अली खान के निर्देशन में जेडीए दस्ते द्वारा केरू खसरा संख्या 1256 का मौका निरीक्षण किया गया। ग्राम केरू के खसरा संख्या 1256 में कच्चे-पक्के ढालियें, फाचरों की दीवारें, झाडिय़ों व फाचरों से निर्मित बाड़े सहित अवैध निर्माणाधीन अतिक्रमण कर लगभग 120 बीघा भूमि पर किए गए विभिन्न अतिक्रमण ध्वस्त कर हटाते हुए उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। केरू खसरा संख्या 1256 जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर स्थित 120 बीघा भूमि की कीमत लगभग 40 करोड़ से अधिक है। कार्यवाही के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उन्होंने उक्त भूखण्ड़ प्रेमाराम जाति हरिजन से खरीदे हैं। जेडीए द्वारा राजकीय भूमि को अपना बताकर धोखाधड़ी से बेचान करने वाले प्रेमाराम के विरूद्ध स्थानीय पुलिस थाना में एफआईआर भी दर्ज करवायी जाएगी। उपायुक्त पूर्व अनिल कुमार पूनिया के निर्देशानुसार दस्ते द्वारा नान्दड़ी खसरा संख्या 156 का मौका निरीक्षण किया। मौका निरीक्षण के दौरान खसरा संख्या 156 में बिना प्राधिकरण की सक्षम स्वीकृति के अवैध कॉलोनी काटी हुई पायी गई। अप्रार्थी द्वारा लगभग 30 फीट लम्बी व 5 फीट ऊंची दीवार का निर्माण कर सडक़ मार्ग अवरूद्ध किया हुआ पाया गया। जेडीए द्वारा निरन्तर अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार दस्ते द्वारा नांदड़ी फाटा रोड तथा शिकारगढ़ रोड़ पर अवैध अतिक्रमणों पर कार्यवाही करते हुए सख्त हिदायत दी गई कि अतिक्रमण को स्वयं द्वारा हटा लेंवें अन्यथा जेडीए द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाहियों के दौरान तहसीलदार पश्चिम मोहित आशिया, प्रवर्तन अधिकारी अमरसिंह रतनू, प्रवर्तन निरीक्षक संतोष पंवार, अनिल शर्मा, करनाराम जाट, पटवारी पश्चिम अमृतलाल गुजर, नरेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता पश्चिम महेश कुमार, राजीव गांधी पुलिस थाना जाब्ता मौजूद था।

Similar Posts