जोधपुर: भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान का डू इट योरसेल्फ जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान का डू इट योरसेल्फ जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ। भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान,जोधपुर ने आज जोधपुर में डू इट योरसेल्फ: हथकरघा गतिविधियाँ जन- जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता (सिविल) तरुण चौहान ने किया। यह पहल 7 अगस्त को मनाए जाने वाले 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोहों की शुरुआत का प्रतीक है।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि तरुण चौहान ने भारत की समृद्ध हथकरघा विरासत को रेखांकित किया और कहा कि इस प्रकार की सहभागी पहलें युवाओं को भारतीय हथकरघा की परंपरा को समझने,उसका सम्मान करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि डू इट योरसेल्फ पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय हथकरघा दिवस एवं हथकरघा उत्पादों के प्रति जन- जागरूकता बढ़ाना है।

एनसीबी जोधपुर द्वारा तस्कर की 2 करोड़ 1.5 लाख की संपत्ति जब्त

भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ.शिवज्ञानम ने बताया कि यह गतिविधियाँ 31 जुलाई तक जोधपुर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी, जिससे आमजन और विद्यार्थियों को पारंपरिक हथकरघा शिल्प से जुड़ने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में हथकरघा बुनाई,रंगाई, ब्लॉक प्रिंटिंग तथा टाई एंड डाई जैसी जीवंत गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं,जिनसे आगंतुकों को प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ। भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस आयोजन में भाग लिया और योगदान दिया। कार्यक्रम का समन्वयन मनीष माथुर,वरिष्ठ व्याख्याता (वस्त्र प्रसंस्करण) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विक्रम सिंह,वरिष्ठ व्याख्याता (वस्त्र) ने प्रस्तुत किया।