बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न
बैठक में हुए कई निर्णय
जोधपुर,बाॅर कौंसिल ऑफ राजस्थान की कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को चेैयरमेन सुनिल बेनिवाल की अध्यक्षता में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान जोधपुर के कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सदस्य जगमाल सिंह चौधरी,राजेश पंवार व नवंरग सिंह चौधरी ने भाग लिया तथा विषेश आमंत्रित सदस्य इन्द्र राज चौधरी को-चैयरमेन एवं सदस्य हरेन्द्र सिंह सिनसिनवार ने भी हिस्सा लिया।
समिति द्वारा अधिवक्ताओं से प्राप्त नाम परिर्वतन हेतु आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श कर उनका उचित निस्तारण किया गया। समिति द्वारा अधिवक्ताओं से प्राप्त नाम से पूर्व ‘डॉ’ की उपाधि लगाने वाले आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श कर उनका उचित निस्तारण किया गया।
समिति द्वारा बार संघ बीकानेर एवं भरतपुर द्वारा सेमिनार/कांफ्रेंस आयोजित करने एवं सहायता राशि प्रदान करने हेतु प्राप्त पत्रों पर विचार कर, उक्त सेमीनार/कांफ्रेंस बीकानेर एवं भरतपुर में आयोजन करने हेतु क्रमशः एक व दो लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews