जोधपुर, पॉलिटेक्निक कॉलेज मैनेजमेंट की एक महत्वपूर्ण पहल के तहत वरिष्ठ कंपनी सचिव मुकेश बंसल ने ऑनलाइन वेबिनार द्वारा कॉलेज के अध्यापक,अभिभावक व विद्यार्थियों को बचत और निवेश में सुरक्षा के गुर सिखाए।

मुकेश बंसल ने कहा कि पहली कमाई का पहला खर्च हो बचत, छोटी-छोटी बचत आगे चल कर फायदा देंगी, पोंजी स्कीम यानि लाटरी, चिट फण्ड, बीसी इत्यादि में न लगाएं। पढ़ कर,समझ कर, पूरे डाक्यूमेंट्स के साथ निवेश करें, फिर भी धोखा हो तो, जरुर ऑनलाइन शिकायत करें। ये शिकायत सेबी की वेब साईट पर घर बैठ कर ही की जा सकती है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग अध्यक्ष टीआर राठौर ने कहा युवाओं को ये सीख जरुरी है की बचत शुरू से की जाए, ज्यादा इन्तजार न करें ताकि चक्रवर्धी ब्याज का फायदा लें, भारी संख्या में विधार्थियों और उनके अभिभावकों, टीचर्स ने इस वेबिनार का घर पर बैठ कर ज्ञानवर्धन किया और इस ज्ञानवर्धक वेबिनार की सराहना की।