बैंक मैनेजर पार्ट टाइम जॉब के लिए आया झांसे में,28 लाख गवां बैठा
- पांच गुना लाभ का लालच
- 28 दिसम्बर से 5 जनवरी के बीच मेें कई खातों में करवाता रहा रुपए जमा
जोधपुर,शहर के पंजाब एंड सिंध बैंक जालोरी गेट शाखा के बैंक मैनेजर को पार्ट टाइम जॉब के लिए किसी शातिर ने अपने झांसे में लिया। पांच गुना मुनाफे का झांसा देकर 28 लाख रुपए बैंक मैनेजर से ट्रांसफर करवा लिए। 28 दिसम्बर से लेकर 5 जनवरी 23 के बीच में यह रुपए शातिर के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए। आाखिर में शातिर ने खाता खाली कर फोन बंद कर दिया। पीडि़त बैंक मैनेजर बुधवार की रात खांडाफलसा थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें- गाड़ी के टूल बॉक्स में रखे 1.50 लाख पार,नाबालिग खलासी संरक्षण में
थानाधिकारी गीता विश्रोई ने बताया कि मूलत: गंगानगर हाल पंजाब एण्ड सिंध बैंक के मैनेजर भूपेंद्र कुमार की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमेें बताया कि उन्होंने 28 दिसम्बर को ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के लिए लिंक चेक किए थे। तब किसी शातिर से संपर्क हो गया। टेलीग्राम लिंक के जरिए शातिर ने पांच गुना मुनाफे की बात की और रुपए के लिए लिंक भेजा।
झांसे में आए बैेंक मैनेजर भूपेंद्र कुमार ने पहले 10 हजार रूपए शातिर को भेजे तब उसने मुनाफे के तौर पर 6 हजार रूपए ज्यादा भेज दिए। इसके बाद टेलीग्राम लिंक के जरिए ही बैंक मैनेजर भूपेंद्र कुमार ने उसे 30 हजार रूपए भेजे तब बदले में उन्हें 40 हजार रूपए मिल गए। इसके बाद फिर रकम भेजने पर शातिर ने कहा कि उन्हें यह क्रम एक महिने तक जारी रखना होगा तब जाकर रूपए मिल पाएंगे।
ये भी पढ़ें- चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर की,केस दर्ज
वे शातिर की बातों में आते गए और अलग अलग खातों में 28 दिसम्बर से लेकर 5 जनवरी के बीच में 28 लाख रूपए शातिर के खातें में ट्रांसफर कर दिए। थानाधिकारी गीता विश्रोई ने बताया कि बैंक मैनेजर भूपेंद्र कुमार ने पर्सनल खाते से यह रकम शातिर को ट्रांसफर की है। आज वे थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया है। पहले आते तो संभवत: रूपयों को रोकने जैसे कदम उठा भी सकती थी। अब पांच छह दिन ज्यादा हो गए। फिलहाल केस दर्ज कर जांच में लिया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews