हड़ताल पर रहे बैंक कर्मचारी करोड़ों का लेनदेन प्रभावित
- फाइव डे बैंकिंग कार्य की मांग को लेकर प्रदर्शन
- नहीं खुले बैंकों के ताले
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हड़ताल पर रहे बैंक कर्मचारी,करोड़ों का लेनदेन प्रभावित। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के देशव्यापी आह्वान पर मंगलवार को सभी बैंकों के कर्मचारी एवं अधिकारी हड़ताल पर रहे। जोधपुर में बैंककर्मियों ने सुबह बैंक ऑफ इण्डिया प्रादेशिक कार्यालय आखलिया चौराहा पर सप्ताह में पांच कार्य दिवस की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यूएफबीयू जोधपुर के संयोजक राजन गहलोत ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आज जोधपुर में भी बैंक बंद रहे।
बैंककर्मी स्टेट गवर्नमेंट सर्विसेज की तरह फाइव वर्किंग डे वीक की मांग कर रहे हैं। शहर में लगातार चार दिनों तक बैंकिंग होलीडे के कारण करोड़ों रुपए का लेनदेन प्रभावित हुआ है। गौरतलब है कि 24 जनवरी को महीने का चौथे शनिवार,25 को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद आज बैंककर्मियों की हड़ताल होने के कारण लगातार चार दिन तक बैंकों में छुट्टियां हो गई।
बैंक कर्मियों ने हड़ताल करके पांच दिवसीय वर्किंग वीक लागू करने, बैंकों का प्राइवेटाजेशन बंद करने और बैंकों में नई भर्ती शुरू करने की मांग उठाई है। बैंककर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि आज सिर्फ संकेतक हड़ताल है, सरकार ने पॉजिटिव रुख नहीं दिखाया तो ये अनिश्चितकालीन भी हो सकती है। बैंककर्मियों की मांग है कि हर शनिवार का अवकाश दिया जाए। केंद्र सरकार ने जल्द ये मांग नहीं मानी तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन को तेज किया जाएगा।
हरियाणा के युवक को महिला मित्र के साथ होटल में पकड़ा
प्रदर्शन के दौरान प्रवीण सिंह, जगदीश बेनीवाल,मुकेश भाटी, श्रवण सोलंकी,देवेन्द्र घारू,हनुमान विशनोई,नरपत गहलोत, मोनालिसा,ओंकार टाक,देवीलाल चौहान,मनीष देवड़ा,खेत सिंह, राजेश परिहार,सचिन,राजेश सोलंकी,भास्कर पंवार,दलपत राम, राकेश सोलंकी, वेदप्रकाश आदि ने सम्बोधित किया।
