हर संसाधन का संतुलित उपयोग ही संकट में हमारी सबसे बड़ी ताकत है-शेखावत

  • केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ली आपातकालीन चिकित्सा तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक
  • जिला प्रशासन व प्रमुख अस्पतालों के साथ की समन्वयात्मक समीक्षा
  • सजगता और सतर्कता के दिए निर्देश

जोधपुर(डीडीन्यूज),हर संसाधन का संतुलित उपयोग ही संकट में हमारी सबसे बड़ी ताकत है-शेखावत।केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा की परिस्थितियों के दृष्टिगत रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केंद्र में जोधपुर जिले के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

इसे भी पढ़ें – शेखावत ने किया सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा

बैठक में मिलिट्री हॉस्पिटल,डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज,एम्स,रेलवे हॉस्पिटल सहित सभी प्रमुख संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में “सिंक्न्रोनाइज़्ड रिस्पॉन्स” और अत्याधुनिक चिकित्सा संसाधनों की तत्पर उपलब्धता सुनिश्चित करना था।

चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा, सभी मुख्य अस्पतालों में नियुक्त किए जाये नोडल अधिकारी
केंद्रीय मंत्री ने निर्देश दिए कि जिले के सभी प्रमुख अस्पतालों में एक- एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए,जो संकट की स्थिति में समन्वय का कार्य करेंगे। साथ ही जिला प्रशासन से भी प्रत्येक अस्पताल के लिए एक-एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए ताकि प्रशासनिक और चिकित्सकीय समन्वय में कोई बाधा न आए।

शेखावत ने बैठक में विस्तार से मेडिकल इक्विपमेंट्स,रक्त की उपलब्ध यूनिट्स,बेड्स,आईसीयू संसाधन और एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी संस्थान किसी भी समय फुल अलर्ट मोड में रहकर कार्य करें। हमें हमारे पास उपलब्ध संसाधनों का संतुलित उपयोग सुनिश्चित करते हुए कार्य करना है। संकट की घड़ी में हमारी एकजुटता और समन्वय ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।

जिला कलक्टर ने दी तैयारियों की विस्तृत जानकारी
बैठक में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि जिले में सभी चिकित्सा संस्थानों में एम्बुलेंस,मेडिकल स्टाफ,आवश्यक उपकरण,रक्‍त यूनिट्स एवं दवाइयों का प्राकृतिक आपदा/आक्रमण जैसी आपातकालीन स्थितियों के अनुरूप पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों के साथ लगातार मॉक ड्रिल और क्विक रिस्पॉन्स टीम्स को सक्रिय रखा गया है।

इस अवसर पर डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व कंट्रोलर डॉ. बीएस जोधा,एम्स जोधपुर के डायरेक्टर डॉ.जीडी पुरी,मिलिट्री हॉस्पिटल से कर्नल अबीर गोगोई व लेफ्टिनेंट कर्नल देशमुख,रेलवे हॉस्पिटल से डॉ.एसआर बंकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम जवाहर चौधरी,अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सुरेन्द्र राजपुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मीडिया से संवाद में दिया सशक्त संदेश
मीडिया से संवाद करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा सीजफायर के बावजूद उल्लंघन की घटनाएं हो रही हैं,ऐसे में हमें अत्यधिक सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है।उन्होंने स्पष्ट किया कि शांति के प्रयासों के बीच यदि तनाव बढ़ता है तो हमें उसी स्तर की सैन्य व नागरिक तैयारियां रखनी होंगी जैसी युद्ध की परिस्थितियों में अपेक्षित होती हैं। शेखावत ने कहा कि उन्होंने जोधपुर,फलौदी, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे सीमावर्ती जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें की हैं ताकि एक एकीकृत रणनीति तैयार की जा सके।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026