बजरंग दल का शौर्य संचालन संपन्न
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बजरंग दल का शौर्य संचालन संपन्न।बजरंग दल की ओर से रविवार को जोधपुर उत्तर जिले में शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ने बजरंगी नौजवानों को संबोधित करते हुए सेवा,सुरक्षा और संयम के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने हिंदू जागरण,माता-बहनों की सुरक्षा,गौ सेवा एवं सामाजिक सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने का संदेश दिया।
उत्तर जिला मंत्री नरेंद्र सिंह ने बताया कि बजरंग दल उत्तर जिले में पथ संचलन बांगर चौक से प्रारंभ होकर पावटा सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए लाल मैदान पर संपन्न हुआ। विभाग मंत्री विक्रांत अग्रवाल ने बजरंग दल की जरूरत और उसके सेवा कार्यों के बारे में युवाओं को जानकारी दी। जिला अध्यक्ष प्रदीप सांखला ने बताया कि यात्रा के दौरान अनुशासन एवं उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
बीस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
कार्यक्रम का संचालन खरताराम चौधरी ने किया,जबकि कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दीपक प्रजापत एवं कुशाल प्रजापत ने संभाली। उत्तरजिला भरत सोनी ने बताया कार्यक्रम आयोजन में प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख सचिन का विशेष सहयोग रहा,कार्यक्रम संयोजक प्रभात,सह संयोजक कैलाश, हिमांशु के साथ कपिल,रोहित के साथ अन्य सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
