कमरे में संदिग्ध हालात में बीमार मिले युवक की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),कमरे में संदिग्ध हालात में बीमार मिले युवक की मौत। शहर के रातानाडा स्थित भास्कर सर्किल के पास खादी भंडार के सामने एक युवक किराए के कमरे में संदिग्ध हालात में बीमार मिला। उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत बता दिया। उसके पिता की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता लगेगा।

शास्त्री सर्किल पर युवती के हाथ से बैग झपटा

रातानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: मध्यप्रदेश के हरथल रावटी हाल भास्कर सर्किल के पास खादी भंडार के सामने किराए के कमरे में रहने वाला 38 वर्षीय गणेश पुत्र हुरजी भील 27 मई को संदिग्ध हालात में बीमार मिला। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे बाद में मृत बता दिया। उसके पिता हुरजी भील की तरफ से रातानाडा थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। संभवत: उसकी नींद में ही तबीयत बिगड़ गई थी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।