Doordrishti News Logo

बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने किराए के कमरे पर लगाया फंदा

सुसाइड नोट में लिखा पापा आईएम सॉरी

जोधपुर,शहर के राइकाबाग क्षेत्र में किराए पर रहने वाले बीए द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पास में सुसाइड नोट मिला, जिसमें मर्जी से मरना और पापा आईएम सॉरी लिखा। आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है। घटना मेें उदयमंदिर पुलिस ने कार्रवाई की और शव परिजन को सुपुर्द किया।

ये भी पढ़ें- रेलवे का गणतंत्र दिवस समारोह रेलवे स्टेडियम में होगा

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मूलत: नागौर जिले के मूंडवा स्थित रूण हाल राइका बाग मेें अपने एक सहपाठी के साथ रहने वाले 22 साल के महेंद्र पुत्र बस्तीराम बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करता था। उसका सहपाठी गांव गया हुआ था। शनिवार को सुबह जब कमरा नहीं खुला तो आस पास के लोगों का शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। बाद में दरवाजा खुलवाया गया तो वह मफलर से फंदे पर लटका मिला। पास में मिले सुसाइड नोट में मर्जी से मरना और पापा आईएम सॉरी लिखा था। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। थानाधिकारी सिहाग ने बताया कि इस बारे में पिता बस्ती राम ने मर्ग की रिपोर्ट दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews