आगजनी में नुकसान पर बी पॉजीटिव ने की 21 हजार की सहायता

जोधपुर, सेतरवा जोधपुर निवासी नकता राम के घर में अप्रैल में आगजनी में उसका झोपड़ा, घर का सामान जल कर नुकसान हो गया था।
आईएएस राज कुमार यादव ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर काम करने वाले एनजीओ बी पॉजिटिव के द्वारा देवराजगढ, सेतरवा (जोधपुर) निवासी राम के घर में अप्रैल माह में आगजनी में उसका झोपड़ा, घर का सामान, कपड़े तथा एक बछड़ी जल गई थी।

आगजनी में नुकसान बी-पॉजीटिव

पिछले साल नकता राम का एक्सीडेंट होने से तथा लॉक डाउन में उसका ढाबा बंद हो गया जिसकी वजह से वह बेरोजगार हो गया। उसे किसी भी प्रकार की सरकारी या निजी संस्था के द्वारा कोई सहायता नहीं मिलीं। सचिव कन्हैया लाल यादव ने बताया कि एनजीओ के वरिष्ठ सदस्य जगदीश यादव को जब इसका पता चला तो उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों से बात की तो एनजीओ की और से 21 हजार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया।

>>>राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष न्यासी समिति की बैठक सम्पन्न

रविवार को जगदीश यादव तथा वाईएसजे के सचिव प्रविंद्र यादव ने नकता राम के घर पहुंच कर 21हजार का चेक सौंपा। नकता राम और उसके परिवार ने भावुक होकर बी पॉजिटिव एनजीओ के इस नेक काम के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर नकता राम, जय सिंह सहित परिवार के लोग उपस्थित थे सभी ने बी पॉजिटिव एनजीओ की प्रशंसा की।

Similar Posts