Doordrishti News Logo

आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने रचा विश्व कीर्तिमान

26 घण्टे अखण्ड सूर्य नमस्कार

  • 21 जून प्रातः से प्रारंभ हुआ अखण्ड सूर्य नमस्कार 26 घण्टे बाद 22 जून की सुबह हुआ संपन्न
  • समापन समारोह को राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने किया सम्बोधित

जोधपुर,आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने रचा विश्व कीर्तिमान।शहर के डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने अखण्ड सूर्य नमस्कार का विश्व कीर्तिमान स्थापित कर शहर का नाम इतिहास में दर्ज करवाया है। 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से आयुर्वेद विश्वविद्यालय के उत्साही और संकल्पबद्ध शिक्षकों एवं छात्र-छाात्राओं द्वारा जोधपुर शहर के हृदय-स्थल घण्टाघर पर 26 घण्टों तक सर्वाधिक अवधि का निरन्तर अखण्ड सूर्यनमस्कार करके गुरुवार को विश्व कीर्तिमान रच दिया है।

ये भी पढ़ें- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेलकर्मियों ने किया योगाभ्यास

कुलपति प्रो.वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से बुधवार को प्रातः 8.30 बजे से घण्टाघर पर आरंभ हुआ अखण्ड सूर्यनमस्कार कार्यक्रम गुरुवार 22 जून को प्रातः 10.30 बजे समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा संचालित लोकप्रिय कार्यक्रमों स्वर्णप्राशन, पंचकर्म,क्षारसूत्र एवं योग की प्रशंसा करते अखण्ड सूर्यनमस्कार के विश्व कीर्तिमान रचने के लिये विश्वविद्यालय को बधाई दी।इस अवसर पर बेनिवाल ने कहा कि सर्वाधिक अवधि 26 घण्टे तक सूर्यनमस्कार का कीर्तिमान स्थापित करना जोधपुर के लिये गौरव एवं सम्मान की बात है। उन्होंने आमजन से अपील है कि हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिये सूर्यनमस्कार जैसे योग,व्यायाम प्रतिदिन करना चाहिये।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी निशा भटनागर समारोह की विशिष्ट अतिथि थी। कार्यक्रम के प्रांरभ में कुलसचिव सीमा कविया एवं प्राचार्य प्रो.महेन्द्र शर्मा ने अतिथियों का साफा एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने सर्वाधिक अवधि अखण्ड सूर्यनमस्कार का विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के लिए विश्वविद्यालय शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ-साथ जोधपुर की जनता को बधाई दी। कुलपति प्रो.प्रजापति ने योग प्रभारी एवं सूर्यनमस्कार कार्यक्रम के प्रभारी डॉ.चन्द्रभान शर्मा एवं कार्यक्रम में सहभागी बने डाबर इंडिया लिमिटेड के अधिकारी प्रहलाद राय को समारोह में सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें- दोधारी तलवार की धार पर है उत्तराखंड में बढ़ता पर्यटन

समारोह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये योग प्रभारी डॉ.चन्द्रभान शर्मा ने बताया कि घण्टाघर में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त राज्य की सभी 40 आयुष महाविद्यालयों व विद्याभारती से जुड़े विद्यालयों के लगभग 9000 हजार छात्र-छात्राओं ने भी सूर्यनमस्कार करते हुए वर्चुअल माध्यम से सहभागिता की। उन्होंने बताया कि शहर के योग विशेषज्ञ चेतन प्रकाश सेन,प्रेमरतन सोतवाल, रमेश चन्द्र शर्मा,मंगलाराम आदि ने घण्टाघर पर आकर संभागियों का उत्साहवर्धन किया। डीन रिसर्च एवं मीडिया प्रभारी प्रो.प्रेम प्रकाश व्यास ने बताया कि इस कीर्तिमान के आयोजन में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों,शिक्षकों,शहर के योगसाधकों एवं विदेशी पर्यटकों सहित लगभग 200 व्यक्तिों ने भाग लिया। कुलसचिव सीमा कविया ने सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन,नगर निगम प्रशासन,मीडिया तथा जोधपुर की जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.प्रेम प्रकाश व्यास तथा डॉ.दिनेश शर्मा ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026