विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित। विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज एवं एमडीएम हॉस्पिटल प्राचार्य डॉ.बीएस जोधा के मार्गदर्शन में एनेस्थीसिया विभाग द्वारा एक शैक्षणिक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डॉ.वंदना शर्मा के नेतृत्व में डॉ.चेतन चौहान,डॉ.मोक्षा कंवर सिसोदिया,डॉ.शौर्य एवं डॉ. नमिता सहित विभाग के रेजिडेंट्स ने
“एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की भूमिका” पर एक प्रदर्शन (डेमोंस्ट्रेशन) प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों को,CPR,आपातकाल (Emergency),ट्रॉमा,PAC, ऑपरेशन थियेटर (OT) तथा आई सीयू(ICU)में एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की बहुमुखी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
जैसलमेर बस दुखांतिका के दिवंगतों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा
इस अवसर पर एमडीएम हॉस्पिटल की नर्सिंग अधीक्षक कँचन रावल, गोपाल,राम निवास आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य एवं चिकित्सा विद्यार्थियों में एनेस्थीसिया विषय के महत्व और एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता एवं सम्मान की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं समूह चित्र के साथ हुआ।