आरएमजीबी में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का जागरूकता शिविर आयोजित
जोधपुर, भारतीय रिजर्व बैंक देश भर में ‘डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ‘ विषय पर वित्तीय साक्षरता सप्ताह आयोजित कर रहा है। अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि इसके तहत रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक हिम्मतसिंह व नाबार्ड के डीडीएम नरेश रमाणी ने आरएनजी बी ओसियां में स्वयं सहायता के सदस्य के बीच जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने समूह सदस्यों से डिजिटल लेन देन को बढावा देने का आग्रह किया व वित्तीय लेन देन करने के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews