awards-will-be-given-for-decoration-and-lighting-on-diwali

दीपावली पर साज-सज्जा एवं रोशनी के लिए दिए जाएंगे पुरस्कार

  • मुख्यमंत्री के निर्देशों पर पहल
  • प्रथम-1 लाख,द्वतीय-50 हजार, तृतीय-25 हजार और 11 हजार के 5 सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे

जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में आगामी त्योहारों को शहर में हर्षोल्लास से मनाये जाने के क्रम में जिला प्रशासन जोधपुर द्वारा शहर के व्यापार मण्डलों,बाजार यूनियनों व अन्य स्टेक होल्डरों की भागीदारी सुनिश्चित करने व प्रोत्साहन के लिए नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

नगर निगम उपायुक्त आकांक्षा बैरवा ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ बाजार क्षेत्र की साज सज्जा व रोशनी के लिए प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपये (1 पुरस्कार), द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये (1 पुरस्कार), तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये (1 पुरस्कार), सांत्वना पुरस्कार 11 हजार रुपये(5 पुरस्कार) दिये जाएंगे।

तैयारी के लिए बैठक शुक्रवार को

उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला कलक्टर द्वारा शुक्रवार,14 अक्टूबर को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक होगी। इसमें सभी व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधि व स्टेक होल्डर उपस्थित रहेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews