नमामि गंगे मिशन

जोधपुर, टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली राजस्थान की बेटी अवनि लेखरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ई-ऑक्शन अभियान से जुड़ गई हैं। अवनि ने वीडियो संदेश में कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की नमामि गंगे मिशन के लिए फंड जुटाने की इस मुहिम को लेकर बेहद उत्साहित हूं। अवनि ने सभी से ई-ऑक्शन में भाग लेने की अपील भी की। ई-ऑक्शन से प्राप्त राशि गंगा के संरक्षण और कायाकल्प के उद्देश्य से नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर अवनि का आभार जताया है और कहा,राजस्थान को आप जैसी बेटी पर गर्व है।

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों का ई-ऑक्शन कर रहा है। ई-ऑक्शन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर शुरू हुआ था, जो 7 अक्टूबर तक चलेगा। इस ऑक्शन में करीब 1300 आइटम शामिल होंगे, जिसमें टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक विजेताओं की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिए गए गिफ्ट्स शामिल हैं। इन गिफ्ट्स में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का जेवलिन और पैरालिंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले जयपुर के बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर का हस्ताक्षर किया रैकेट भी शामिल है। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में भी सितंबर में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट ने बहुत सारी चीजों का ऑनलाइन ऑक्शन किया था और उसकी राशि भी नमामि गंगे मिशन को दान की गई थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews