चालक को नशीली चाय पिलाकर ऑटो,मोबाइल व पर्स लुटेरा दंपती गिरफ्तार
- परिवार के रूप में काम करता दंपती
- बालक को भेजा किशोर गृह
जोधपुर, शहर के सरस्वती नगर के एक ऑटो चालक को मंडोर इलाके में नशीली चाय पिलाकर लूटने वाले दंपती को पुलिस ने आज बपर्दा गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है। उनके साथ वारदात में सक्रिय एक बेटे को किशोर गृह भिजवाया गया है। घटना में 27 जून को ऑटो चालक की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने जहरखुरानी और लूट का केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ करते हुए पूरे परिवार को हिरासत में लिया। मूल रूप से बाड़मेर का रहने वाला है।
मंडोर थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि सरस्वती नगर भगत की कोठी निवासी डूंगरसिंह की तरफ से 27 जून को यह मामला दर्ज कराया गया था। इसमें बताया कि 26 जून को वह टैक्सी लेकर सवारियां छोडऩे गया था। तब बीच रास्ते भदवासिया के समीप एक दंपती और दो बच्चे मिले थे। इन लोगों ने उसे मंडोर स्थित दरगाह तक छोडऩे की बात की थी। तब पूरे परिवार को वह दरगाह तक छोडऩे गया। इस बीच दंपती ने उसे एक स्थान पर ऑटो को रूकवाने के साथ होटल से चाय पिलाई थी। इस चाय को पीने के बाद वह गहरी नींद सो गया। 27 की शाम को उसकी नींद टूटने पर उसका ऑटो गायब होने के साथ पर्स मोबाइल आदि भी नहीं थे।
थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम एसआई जगदीश के सुपरविजन में लगाई गई। सीसी टीवी फुटेज और आसपास पड़ताल के बाद अब घटना को अंजाम देने वाले दंपती बंबा मोहल्ला गुलजार पुरा हाल शिपहाउस निवासी नजमुद्दीन पुत्र नबाबुद्दीन एवं उसकी पत्नी रेहाना को गिरफ्तार कर उसके एक बालक को संरक्षण में लिया गया। दंपती को बपर्दा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। बालक को सुधार गृह भिजवा दिया गया।
ऐसे देते वारदात को अंजाम
थानाधिकारी मनीष देव के अनुसार आरोपी दंपती ऑटो चालकों को अपने किसी स्थान पर छोडऩे का बोलते और बाद में किसी होटल पर रूकने के बहाने ऑटो चालकों को चाय पिलाते थे। बातों में उलझाकर चाय को ठंडी बताकर फिर से लेकर आने का कहते। पति या पत्नी चाय वाले से उसमे चीनी ज्यादा डलवाते। चाय लेकर लौटते तब कारस्तानी कर नशीली गोलियां मिला देते ताकि अगला बेहोश हो जाए या गहरी नींद सो जाए। बाद में ऑटो आदि सामान लूट कर ले जाते।
पाली रोड पर ऑटो बेचने के लिए रखी
थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि आरोपी दंपती ने ऑटो को लूटने के बाद उसे पाली रोड पर छोड़ दिया। कई दिनों तक उसका खरीददार नहीं मिलने पर वह पड़ी रही। इनके पकड़े जाने पर अब ऑटो को बरामद कर लिया गया है। पर्स मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews