मेलबॉर्न, भारत-आस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट मैच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में आरम्भ हुआ। पहले दिन के खेल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर आलआउट कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त कर दी व दिन का खेल समाप्त होने ने तक भारत ने 1 विकेट गंवा कर 36 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रन पर सिमट गई। कंगारुओं की ओर से इस मैच में कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नही बना पाया। मार्न्स लाबुशेन ने पहली पारी में सर्वाधिक 48 रन बनाए, हेड ने 38,वेड 30, ल्योन 20,कप्तान टिम पेन ने 13, सी. ग्रीन 12, कम्मिन्स 9, स्टार्क 7, हेजलवुड ने 4 रन बनाए व बर्न्स और स्मिथ शून्य पर आउट हुए। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त कर दी, पहली पारी

में जशप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, अश्विन ने 3, जडेजा ने 1 व सिराज ने 2 विकेट लिए। बल्लेबाजी में भारतीय पारी की भी शुरुआत कोई खास नही रही बिना स्कोर के ही पहला विकेट गिर गया। मैच का समय पूरा होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए, भारत ने शून्य पर ही अपना पहला विकेट मयंक के रूप में खो दिया। शुभमन गिल ने 28 व चेतेश्वर पुजारा ने 7 रन बना कर पारी संभाली व पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपने विकेट बचाए रखा और भारत को कोई और नुकसान नही होने दिया।