आशा सहयोगिनियों ने दिया धरना

जोधपुर, आशा सहयोगिनियों ने नियमित करने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिवसीय धरना दिया। साथ ही जिला कलेक्टर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनी राज्य के आंगनवाड़ी व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्य करती है लेकिन उन्हें पूरा लाभ नहीं मिलता जिसको लेकर उनमें भारी रोष है। उन्होंने मांग की है कि सभी आशा सहयोगिनी को नियमित किया जाए। जब तक नियमित नहीं किया जाता है तब तक संविदाकर्मी बनाया जाए और मानदेय भी बढ़ाया जाए। साथ ही उनको एक ही विभाग में कार्य करने का आदेश दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

Similar Posts