देश की आजादी में आर्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान-स्वामी आदित्यवेश

आर्य वीर दल के श्रावणी पर्व में मुखर हुए युवा सन्यासी।

जोधपुर,आर्य समाज पाबूपुरा में आर्य वीर दल जोधपुर के तत्वावधान में श्रावणी पर्व के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित हुआ सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद हरियाणा के प्रधान व युवा आर्य संन्यासी स्वामी आदित्यवेश ने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में आर्य समाज व ऋषि दयानन्द के सिपाहियों का सर्वाधिक योगदान रहा है। गुरु विरजानन्द, श्याम कृष्ण वर्मा, देवतावरूप भाई परमानंद, लाला हरदयाल, स्वामी श्रद्धानन्द, लाला लाजपत राय, चाचा अजीत सिंह, शहीदे आजम भगत सिंह,राम प्रसाद बिस्मिल,सुखदेव,दादा अर्जुन सिंह, गेंदालाल दीक्षित, स्वामी स्वतंत्रता, मदन लाल धींगड़ा,चापेकर बंधु,भाई बालमुकुंद,गोबिंद रानाडे जैसे सैकड़ों क्रांतिकारियों की प्रेरणा से लाखों लोगों ने अपने आपको आजादी की बलिवेदी पर आहूत कर दिया। उसी का परिणाम है कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

arya-samajs-important-contribution-in-the-independence-of-the-country-swami-adityavesh

श्रावणी के अवसर पर बोलते हुए आर्यवीर दल के राष्ट्रीय संयोजक व इस कार्यक्रम के संचालक भंवर लाल आर्य ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देने की आवश्यकता है। बच्चे संस्कारित होंगे तो देश का सही मायने में विकास होगा। वेद आधारित शिक्षा को बच्चों के लिए अनिवार्य कर देना चाहिए। शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि आजादी में आर्य समाज का योगदान इतिहास में दर्ज है। इसे भूला नहीं जा सकता।

इस अवसर पर हरिसिंह आर्य अध्यक्ष आर्य वीर दल जोधपुर,राजस्थान आर्य वीर दल के संचालक, चांदमल आर्य, भंवरलाल अटवाल, रोशनलाल आर्य, रितेश,गुलाबचंद,गजेसिंह, उमेद सिंह, जितेंद्र सिंह,मदन गोपाल,शिवजी सोनी,नारायण सिंह, जयनारायण, अरुण आर्य, भंवर लाल आदि उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews