जोधपुर, कॉफी के मग में कॉफी के ऊपर 17 तरह की खूबसूरत आकृतियां बनाने के लिए जोधपुर की आर्टिस्ट अनुराधा अरोड़ा को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। आर्टिस्ट अनुराधा अरोड़ा को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से सर्टिफिकेट और मेडल जारी किया गया है।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा इतने बड़े सम्मान से नवाजे जाने के बाद अनुराधा अरोड़ा ने बताया कि,कोरोना काल में हर किसी ने कुछ न कुछ नवाचार किया है उसी कड़ी में 2 साल के कोरोना काल में मैंने भी कॉफी के मग में कॉफी के ऊपर अलग तरह की पेंटिंग बनाने की प्रैक्टिस की और अंततोगत्वा 17 तरह की डिजाइन तैयार की, तो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उसे अपने रिकॉर्ड में शामिल किया है, मेरे लिए यह बहुत बड़ी खुशी की बात है क्योंकि लंबे समय से पेंटिंग के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देती रहीं हूं, इतना बड़ा सम्मान पाकर मुझे बेहद खुशी व प्रेरणा मिली है।
अनुराधा अरोड़ा का कहना है कि, लगातार अभ्यास के बाद कॉफ़ी आर्ट से कॉफ़ी पर विभिन्न तरह की कलाकृतियां बनाई जिसमें ताजमहल, डूडलिंग शेप्स,फूल पत्ती, मोरपंख इत्यादि शामिल है। इसी कार्य के लिए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में शामिल किया गया है। इस बाबत सर्टिफ़िकेट और मैडल भी इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स संस्था द्वारा दिया गया है।
अनुराधा अरोड़ा ने अपने कॉफ़ी आर्ट के बारे में बताया कि कॉफ़ी आर्ट बनाने के लिए चॉकलेट सॉस, एडिबल कलर्स,कोन और टूथ पिक का इस्तेमाल किया जाता है। पहले कॉफ़ी बनाकर उस पर कोन और चॉकलेट सॉस का इस्तेमाल कर डिज़ाइन बनाई जाती है और फिर उसमें एडिबल कलर्स से रंग भर दिए जाते हैं। हर बार कुछ क्रिएटिव और स्पेशल विचार दिमाग मे आते रहते हैं। उसी अनुरूप वो हर बार कुछ अलग और कुछ नई डिज़ाइन कॉफ़ी पर बना देती है।
उन्होंने बताया कि फ्रीलांस आर्टिस्ट के रूप में ड्राइंग, पेंटिंग,फाइन आर्ट, फ्रीलांस पेंटिंग,पेंसिल स्केच और आर्टवर्क में लंबे समय से कार्य कर रही हूं। अनुराधा अरोड़ा का कहना है कि,कला को खुद तक सीमित नहीं रखना चाहती और इसी उद्देश्य से विक्टोरियन आर्ट क्लासेज के माध्यम से सभी आयु वर्ग के लोगों को पेंटिंग, स्केचिंग, मेहन्दी,कैलीग्राफी और अन्य प्रकार की पेंटिंग्स सीखा रही हूँ।
ये भी पढें – सांवर दइया जैसे रचनाकार युगों बाद जन्म लेते हैं – मनोहर सिंह
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews