रात्रि व सांयकालीन गश्त में मफरूर और स्थाई वारंटियों की धरपकड़
जोधपुर,रात्रि व सांयकालीन गश्त में मफरूर और स्थाई वारंटियों की धरपकड़। कमिश्ररेट पुलिस ने रविवार को सांयकालीन और रात्रि गश्त में मफरूर एवं स्थाई वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर कर वारंटों का निस्तारण किया।
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि वृत मंडोर में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत विभिन्न प्रकरणों में 349 पीओ/मफरूर/स्थायी वारंटीयोंमे से 16 को चेक किया गया। जिसमें 01 निस्तारण किया गया। वृत पूर्व में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत विभिन्न प्रकरणों में 837 पीओ/मफरूर/स्थायी वारंटीयोंमे से 101 को चेक किया गया। जिसमें 3 कार्यवाही निस्तारण की गई।
यह भी पढ़िए – मारपीट के खिलाफ मसीही समाज ने सौंपा ज्ञापन
वृत केंद्रीय में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत विभिन्न प्रकरणों में 459 पीओ/मफरूर/स्थायी वारंटीयों में से 11 को चेक किया गया। जिसमें 02 कार्यवाही निस्तारण की गई। इसी तरह वृत प्रताप नगर में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत विभिन्न प्रकरणों में 1036 पीओ/मफरूर/स्थायी वारंटीयों में से 31 को चेक किया गया। जिसमें 05 का निस्तारण किया गया।
वृत बोरानाडा में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत विभिन्न प्रकरणों में 321 पीओ/मफरूर/स्थायी वारंटियों में से 19 को चेक किया गया। जिसमें 02 का निस्तारण किया गया। इस तरह वृत पश्चिम में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत विभिन्न प्रकरणों में 880 पीओ/मफरूर/स्थायी वारंटीयों में से 32 को चेक किया गया।
258 संदिग्ध वाहन चेक किए
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के अनुसार अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों की पालना के लिए सायंकालीन एवं रात्रि कालीन गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध व राजकोप ऐप पर संदिग्ध व्यक्तियों के फोटो मिलान कर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही तथा बंपर लगे वाहनों,बिना नंबरी,काला शीशे लगे वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट की कार्यवाही करने का अभियान चलाया गया।
आयुक्तालय के जिला पूर्व एवं जिला पश्चिम में 258 संदिग्ध वाहन चेक किए गए तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों का 60 पुलिस एक्ट में 23 एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 15 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट के तहत चालान कार्यवाही की गई।
राजकोप ऐप पर 92 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान के साथ 64 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया। 07 बंपर लगे वाहनों,01 बिना नंबरी वाहन तथा 02 काला शीशे लगे वाहनों का एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई।