जोधपुर, शहर के बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र में सैन्यकर्मी की बेवा से रूकी पेंशन शुरू करवाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उससे रूपए और जेवर बरामदगी के प्रयास चल रहे हैं। बनाड़ थानाधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि एक सैन्यकर्मी बेवा की तरफ से दो दिन पहले प्राथमिकी दी गई थी। इसमें आरोप था कि क्षेत्र में रहने वाला एक मेडिकल दुकान चलाने वाले राजवीर नाम के शख्स ने उसकी रूकी पेंशन शुरू कराने का झांसा देकर उसे कार में ले गया था। नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और फोटो वीडियो वायरल की धमकी देकर पौने पांच लाख रूपए और जेवर हड़प लिया था। मामला एससीएसटी एक्ट में दर्ज किया गया। पुलिस ने अब प्रकरण में आरोपी दुकानदार राजवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
