खरीदसुदा भूमि पर अवैध रूप से खनन करवाने का आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर, शहर के निकट ग्राम जालेली फौजदार गांव में एक जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी खुदाई कर खनन करने के मामले में डांगियावास थाना पुलिस ने कार्रवाही करते हुए मुख्य आरोपी खम्मूराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। नौ खातेदारों की संयुक्त रिपोर्ट पर पुुुलिस ने खम्मुराम पुत्र खंगारराम निवासी जालेली फौजदार सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने बताया कि भगीरथ सिंह सहित 9 अन्य खातेदारों ने डांगियावास थाने में अवैध मिट्टी खनन को लेकर रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि जालेली फौजदार में उनकी एक जमीन है। 4 अक्टूबर को कोई परिचित वहां से निकला तो पता लगा कि जेसीबी की मदद से वहां से अवैध रूप से मिट्टी खुदाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- आयोग विद्यार्थियों के हित में जल्द ही जारी करेगा आदेश-बेनीवाल

अवैध रूप से खुदाई करने वालों ने मौके पर बताया कि खम्मुराम के कहने पर पत्थर की चापे चोरी कर , सडक और पेड पौधों को नष्ट कर लाखो का नुकसान कर दिया है। यह अवैध रूप से खुदाई काफी समय से चल रही है। इसका पता अब लगा है। भगीरथ सिंह ने बताया कि सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो देर रात्रि तक वहां अवैध मिट्टी खनन का कार्य जारी था जिसकी सूचना डांगियावास थाने में दी गई।

थानाधिकारी ने बताया कि उसी समय डांगियावास  थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2 डंपर 1 जेसीबी मशीन को जप्त किया था। पुलिस ने अब इस मामले में मुख्य आरोपी खम्मूराम को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews