लोरेंस के नाम से धमकी देकर फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार
जोधपुर,लोरेंस के नाम से धमकी देकर फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार। जिले की ग्रामीण पुलिस ने अपराधी लारेंस विश्रोई के नाम पर धमकी देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 10 अगस्त को बालेसर सत्तां निवासी विष्णु सोनी पुत्र ईश्वर लाल सोनी ने मामला दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ें- शातिर नकबजनों का एक साथी गिरफ्तार,वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त
रिपोर्ट के अनुसार उसकी दुकान के अन्दर लारेंस के नाम से धमकी भरा पत्र मिला व 3 लाख रुपये की फिरौती की मांग की व लिफाफे के अन्दर एक मैमोरी कार्ड में फिरौती की रकम देने की लोकेशन दी थी। अनुसंधान अधिकारी सारिका खण्डेलवाल आरपीएस थानाधिकारी बालेसर के नेतृत्व में अज्ञात अपराधी तलाश शुरू की गई व सीसीटीवी फुटेज चैक कर सूचना एकत्रित की गई। जिला स्पेशल टीम साइबर सैल से एएसआई अमानाराम द्वारा तकनीकी डाटाबैस एकत्रित कर फिरौती की घटना में वान्छित संदिग्ध की पहचान कर उनके सम्बन्ध में डाटाबेस एकत्रित किया गया। पुलिस ने संदिग्ध अपराधी सुरेन्द्र सिंह पुत्र देवी सिंह निवासी केतु धीर पुरा 51 मील पुलिस थाना शेरगढ़ को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews