पुलिस में डीजीपी डिस्क व उत्कृष्ट, अति उत्कृष्ट सेवा पदक का वितरण
जोधपुर,पुलिस में डीजीपी डिस्क व उत्कृष्ट, अति उत्कृष्ट सेवा पदक का वितरण।77वे स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में रेन्ज स्तरीय कार्यक्रम में पुलिस लाइन जोधपुर ग्रामीण में समारोह आयोजित किया गया। इसमें गृह विभाग व पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा प्रदत डीजीपी डिस्क,उत्कृष्ट व अति उत्कृष्ट सेवा पदकों का वितरण किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि गृह विभाग व पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा प्रदत डीजीपी डिस्क, उत्कृष्ट व अति उत्कृष्ट सेवा पदकों का वितरण 77वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में रेन्ज स्तरीय कार्यक्रम में पुलिस लाइन जोधपुर ग्रामीण में आयोजित किया गया था।
ये भी पढ़ें- रेलवे की रामदेवरा जातरुओं से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील
जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण शेर द्वारा स्वाधीनता दिवस समारोह के प्रात: काल 7.15 बजे रिजर्व पुलिस लाईन,जोधपुर ग्रामीण में ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण के पश्चात गार्ड की सलामी ली गयी। इसके पश्चात महानिरीक्षक पुलिस द्वारा रेंज स्तरीय डीजीपी डिस्क व उत्कृष्ट,अति उत्कृष्ट सेवा पदक का वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जोधपुर रेंज के पुलिस अधीक्षक बाड़मेर दिगंत आनन्द सहित 16 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार रेंज में सराहनीय सेवा करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों में 12 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया तथा 11पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें- 9 दिन के बच्चे के हार्ट का ऑपरेशन करके दिया जीवनदान
डीजीपी डिस्क से सम्मानित किये जाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों में पुलिस अधीक्षक बाड़मेर,पुलिस अधीक्षक जैसलमेर,उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र आढा,निरीक्षक बाबूलाल, सुरेश चौधरी,उपनिरीक्षक दीपसिंह/दानसिंह,दीपसिंह/मंगलसिंह,दाउद खां,नरपतदान,ओमप्रकाश,सउनि नरपतदान,कानिस्टेबल मूलाराम, रामस्वरूप,श्रीचंद,संजय डारा सम्मिलित है। अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने वालो अधिकारी- कर्मचारियों में उपनिरीक्षक राणाराम, पदमाशर्मा,सउनि में नरपतदान रतनू, अर्जुन सिंह चौहान,निम्बदान,हैड कानि.हनमंताराम,करमादेवी, खेता राम,झुझांर सिंह,कानिस्टेबलों में गुमानाराम,पोकराराम,सुखदेव भादू को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट सेवा पदक से अधिकारी- कर्मचारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह,सहायक उप निरीक्षक अमाना राम,पूरदान देवल, प्रागाराम, उगाराम, राजकुमारी, कांस्टेबल में दुर्जन सिंह, रंगाराम, संतोष ओझा,पीरा खां, सवाई सिंह दर्जी को सम्मानित किया गया।आयोजन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवाब खान द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews