जोधपुर, शहर की डांगियावास पुलिस व स्पेशल टीम ने सोमवार को एमपी से पांच हजार के इनामी बदमाश व फायरिंग मामले में हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया।

डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी प्रदेश सहित महाराष्ट्र्र, पंजाब व मध्यप्रदेश में अवैध हथियार का सप्लायर व निर्माता है। पुलिस व स्पेशल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

हाल ही में फायरिंग के मामले में 9 अवैध पिस्तौल सप्लाई करने में वांछित चल रहे आरोपी उमपटी, थाना वरला, जिला बरवानी, मध्यप्रदेश निवासी सुलेंद्र सिंह पुत्र दारासिंह को गिरफ्तार किया गया।

मामले के अनुसार 13 मार्च को आरोपी अशोक विश्नोई जुड ने डांगियावास थानाधिकारी कन्हैयालाल पर फायरिंग की थी। जिस पर थानाधिकारी कन्हैयालाल ने जवाबी फायरिंग की, जो उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया था। जिसके पास से पुलिस ने 7 अवैध पिस्तौल जब्त की थी।

पुलिस की इस कार्रवाई में स्पेशल टीम प्रभारी दिनेश डांगी, ओमाराम व देवाराम, साइबर सेल से राकेश सिंह एवं डांगियावास थाने के जालमसिंह, देवाराम, भूपेंद्र सिंह, प्रकाश पूनाराम व सुमेर सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़ें – पुलिस पर फायरिंग करने का आरोपी जोधपुर रेंज के साथ बीकानेर में भी कर चुका हथियार सप्लाई

–  शहर मेें अवैध हथियार आमजन की उड़ा रहे नींद