Doordrishti News Logo

वार्षिक कार्यक्रम निर्धारण का अनुमोदन,कई निर्णय हुए

  • राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की साधारण सभा की बैठक
  • लोक संस्कृति संरक्षण संवर्धन के लिए विभिन्न आयोजन होंगे
  • पहली साधारण सभा में अकादमी अवार्ड देने की घोषणा

जोधपुर,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर की साधारण सभा की बैठक अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। इसमें अकादमी के सदस्य एवं कार्यकारिणी के सदस्यगण की उपस्थिति में महत्त्वपूर्ण निर्णय किए गए। बैठक में वित्त समिति ने राज्य सरकार द्वारा आवंटित 200 लाख रुपये के बजट को राज्य निधि बजट गैर वेतन वित्त समिति द्वारा अवलोकन व अनुमोदन किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक कार्यक्रमों का निर्धारण सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

बैठक मे सभी प्रस्तावित बिंदुओं पर अकादमी की साधारण सभा के सदस्यों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ कोषाध्यक्ष एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधि सदस्य ने व्यापक विचार मंथन कर कार्यक्रम की प्रस्तावना पर अपने विचार रखे तथा सकारात्मक सहयोग और सुझाव प्रस्तुत किए।

ये भी पढ़ें- अवैध बजरी से भरा डंपर और एस्कार्ट कर रही बोलेरो को पकड़ा

अगले वर्ष कई महत्त्वपूर्ण आयोजन

बैठक में निर्णय किया गया कि अगले वर्ष 2024 में अकादमी द्वारा राजस्थान के कलाकारों का सम्मान समारोह,राष्ट्रीय स्तर की नाट्य कार्यशाला एवं लोक कलाओं को लेकर व्यापक स्तर पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व अकादमी की साधारण सभा की पूर्ववर्ती बैठक के कार्यवृत्त का पठन किया गया,जिसका सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।
अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने अकादमी के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए अकादमी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। सचालन करते हुए अकादमी सचिव डॉ.सूरज राव ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें-महामंदिर व सूरसागर में एक ऑपरेटर की दो बसों मेें लगाई आग

अरुण पुरोहित को श्रद्धांजलि अर्पित

अकादमी के वरिष्ठ सहायक अरुण कुमार पुरोहित के आकस्मिक निधन पर बैठक में 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: