इनोवेटिव टेक्रिलॉजी चैलेंज को लेकर मांगे आवेदन

इनोवेटिव टेक्रिलॉजी चैलेंज को लेकर मांगे आवेदन

  • नगर निगम का स्वच्छता सर्वेक्षण 2022
  • सोमवार तक कर सकेंगे आवेदन

जोधपुर, शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण- 2022 को लेकर नगर निगम उत्तर ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर से गीला व सूखा कचरा प्रबंधन को लेकर नगर निगम उत्तर ने आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज को लेकर आवेदन मांगे हैं। गीले व सूखे कचरे के प्रबंधन को लेकर किसी भी व्यक्ति, एनजीओ, संस्था या अन्य ने कोई टेक्नोलॉजी या एप तैयार किया है या फिर इस पर काम कर रहे हैं, तो ऐसे व्यक्ति 10 जनवरी तक निगम उत्तर में अपना आवेदन जमा करवा सकेंगे। इसके बाद उनके आवेदन जयपुर भिजवाए जाएंगे। वे इस चैलेंज में जीते तो उनका नाम केंद्र सरकार के नगरीय विकास मंत्रालय को भिजवाया जाएगा।

ऐसे लोगों, संस्था या एनजीओ को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। महापौर कुंती परिहार ने बताया कि स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज में सोशल इन्क्यूशन (इनोवेशन फॉर क्लीनर), जीरो डंप (सोलिड वेस्ट प्रोसेसिंग एंड रिसाइक्लिंग),प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट (प्लास्टिक रिसाइक्लिंग एंड इट्स एल्टरनेटिव्स) और ट्रांसपेरेंसी (सेनिटेशन एंड वेस्ट मैनेजमेंट) जैसी थीम्स पर प्रपोजल तैयार कर आवेदन के साथ भिजवा सकेंगे। इनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रपोजल निगम उत्तर सलेक्ट कर जयपुर भिजवाएगा, इसके बाद जयपुर से सलेक्ट हुए प्रपोजल दिल्ली भिजवाए जाएंगे। बेस्ट प्रपोजल के लिए चयनित व्यक्ति,संस्था या एनजीओ को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। एप्लीकेशन फॉर्म निगम की वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts