Applications invited for temporary cracker permit on Deepawali

दीपावली पर अस्थाई पटाखा अनुज्ञापत्र के लिए आवेदन आमंत्रित

-25 अगस्त से 24 सितंबर तक पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में किए जा सकेंगे आवेदन

जोधपुर(डीडीन्यूज),दीपावली पर अस्थाई पटाखा अनुज्ञापत्र के लिए आवेदन आमंत्रित।आगामी दीपावली पर्व 2025 के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र जोधपुर में विस्फोटक (आतिशबाजी)के अस्थाई अनुज्ञापत्र एक माह की अवधि के लिए जारी किए जाएंगे। इच्छुक आवेदक 25 अगस्त से 24 सितंबर 2025 तक विस्फोटक नियम,2008 के अंतर्गत निर्धारित प्रपत्र (प्रारूप-एई-5) में अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने आवेदन पत्र अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (लाइसेंसिंग),आयुक्तालय जोधपुर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं।
आवेदन के साथ ये दस्तावेज चार प्रतियों में संलग्न करना अनिवार्य होगा।

भादवा की पहली झमाझम बारिश से खिले चेहरे सड़कों पर बहा पानी

1.आवेदन पत्र (प्रारूप-एई-5)

2.प्रस्तावित स्थल का ब्लूप्रिंट/मानचित्र (चार प्रतियों में),जिसमें आस-पास के व्यावसायिक परिसर अंकित हों। (दुकान का क्षेत्रफल 9 वर्ग मीटर से कम एवं 25 वर्ग मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए। दुकान अग्निशमन वाहन की पहुँच योग्य हो एवं उसके ऊपर निवास न हो।)

3.प्रस्तावित स्थल किसी भी विस्फोटक,ज्वलनशील अथवा खतरनाक सामग्री के भंडारण स्थल से न्यूनतम 15 मीटर की दूरी पर होना चाहिए।

4.आवेदक के पहचान पत्र की छायाप्रति।

5.व्यावसायिक स्थल के स्वामित्व/किरायानामा संबंधी प्रमाणित दस्तावेज।

6.यदि प्रस्तावित स्थल ग्राम पंचायत क्षेत्राधिकार में है तो ग्राम विकास अधिकारी का अनापत्ति प्रमाण पत्र।

7.आवेदन पत्र पर चिपकाया हुआ आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।

8.प्रस्तावित स्थल का 8×10 इंच का स्पष्ट फोटो (बिना क्रॉप किए),जिसमें स्थल के नीचे,ऊपर व आस-पास का परिसर साफ दिखाई दे।

9.आवेदन पत्र के साथ दो अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो।

10.अपूर्ण आवेदन की स्थिति में आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आवेदक की होगी।

फ्लाइट में जोधपुर से दिल्ली जाते यात्री के बैग में मिले दो जिंदा कारतूस

Related posts:

पास पास बने दो भाईयों के मकान में चोरों ने लगाई सैंध आभूषण और नगदी चोरी

November 18, 2025

रिक्तिया भैरूजी पुल पर बाइक स्लीप होने से घायल की मौत

November 18, 2025

रात को बदमाशों के बीच हुआ घमासान बचने के लिए भागे बदमाशों की एसयूवी ट्रक से भिड़ी

November 17, 2025

नकबजनी का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

November 17, 2025

शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद

November 17, 2025

जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर सात ड्रम डीजल और पिकअप की लूट

November 17, 2025

एडीसीपी मुख्यालय सुनील के. पंवार ने संभाला कार्यभार

November 17, 2025

स्वीकृत पदों पर भर्तियां कर पालना रपट आगामी पेशी 15 दिसंबर तक पेश करने के आदेश

November 17, 2025

दिल्ली विस्फोट के दोषियों को पाताल से भी ढूंढ कर सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे-अमित शाह

November 17, 2025