anti-waste-campaign-launched-on-jodhpur-railway-division

जोधपुर रेल मंडल पर कचरा विरोधी अभियान चलाया

स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा है जागरूक

जोधपुर, रेल मंडल पर 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को कचरा विरोधी अभियान चलाया गया। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे द्वारा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
जिसमें भारतीय रेल के विभिन्न स्टेशनों पर भिन्न-भिन्न प्रतिष्ठानों में स्वच्छता विषय पर सेमिनार आदि का प्रचार-प्रसार कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत किया जा रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कूड़ा करकट विरोधी अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत रेलवे स्टेशन,रेलवे कोलोनी,कार्यालय परिसर एवं रेलवे ट्रैक को साफ सुथरा रखने मे सहयोग एवं इन परिसरों में कचरा ना फैलाने की अपील की गई तथा सभी यात्री इंटरफेस क्षेत्र में कचरा विरोधी नोटिस लगाये गये। टिकट चाकिंग, सीटीसी एवं एचटीसी द्वारा सीसीटीवी की निगरानी में आए प्रदूषण एवं ध्रूम्रपान करने वाले दोषियों पर जुर्माना लगाया गया। खुले में शौच विरोधी तथा कचरा ना फैलाएं स्टेशन पर इसके लिये रैली निकाली गयी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews