जोधपुर, कोरोना महामारी में रेल कर्मियों व उनके परिजनों की सहायतार्थ उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जोधपुर मण्डल की तरफ से रेलवे अस्पताल में अन्नपूर्णा भोजन सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पेरूमल यूके की उपस्थिति में रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों व बीमार रेल कर्मियों के परिजनों के लिये खाने के पैकेट वितरित किए गए।
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव व जोनल कार्यकारी महासचिव अजय शर्मा ने बताया कि यूपीआरएमएस की तरफ से यह अन्नपूर्णा भोजन सेवा अभियान शुुरू किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पेरूमल यूके, डॉ. मंगला चारण, डॉ. राकेश मीणा, डॉ. मंयक वर्मा, डॉ. सीएस भार्गव, संघ के अजय शर्मा, राजेन्द्र गुर्जर, भरत जोशी, पारस चौधरी, दिनेश कुमार, खुश कुमार, राजकुमार जॉन, विनय कुमार, मनोहर विश्नोई तथा रेलवे अस्पताल के नर्सिंगकर्मी व अन्य कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
ये भी पढ़े :- बीरबल की खिचड़ी बना वैक्सिनेशन के लिए ऑनलाइन स्लाॅट बुक करना
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव व जोनल कार्यकारी महासचिव अजय शर्मा ने बताया कि यूपीआरएमएस कोरोना महामारी में रेलवे प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है। संघ ने इससे पहले एक सप्ताह तक रेलवे आवासी कॉलोनियों व रेलवे के सभी कार्यालयों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिडक़ाव किया। इसके साथ ही रेलवे अस्पताल में एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की तथा बीमार रेल कर्मचारियों के घरों तक दवाइयां पहुंचा रहे हैं। आज से बीमार रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिये अस्पताल व घरों तक खाने के पैकेट पहुंचाने का अभियान शुरू किया गया।