Annakoot organized in Masuria temple on Baba Dashami

बाबा दशमी पर मसूरिया मंदिर में अन्नकूट का आयोजन

जोधपुर,बाबा दशमी पर मसूरिया मंदिर में अन्नकूट का आयोजन।इन दिनों शहर के मंदिरों में अन्नकूट का आयोजन चल रहा है।इस कड़ी में मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में सोमवार को बाबा की दशम पर अंकित का आयोजन कर छप्पन भोग की की झांकी सजाई गई।

पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि 11 नवंबर सोमवार को मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर में फूल मंडली एवं अन्नकूट का आयोजन किया गया। शाम 6:15 बजे आरती के बाद भक्तों में कच्ची प्रसादी का वितरण किया गया।

 

ये भी पढें – फर्नीचर कारीगर को बंधक बनाकर पीटा पैर व दांत तोड़े

पक्की प्रसादी अगले दिन 12 नवंबर को दी वितरित की जाएगी। ट्रस्ट के सदस्यों के आह्वान पर शहर के बाबा भक्तों ने इस आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। श्रद्धालुओं ने अन्नकूट के दर्शन कर प्रसादी का लाभ लिया।

मसूरिया मंदिर में अन्नकूट के अवसर पर आकर्षक फूल मंडली सजाई गई। आरती में सम्मिलित होकर बाबा के भक्तों ने कच्ची प्रसादी ग्रहण की।

मीडिया प्रभारी रंजन दईया ने बताया कि संध्या आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं शामिल हुए। सभी ने कच्ची प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर संतो को साफा स्मृति चिन्ह व दुपट्टा से सम्मानित किया गया।

पुरुषोत्तम राखेचा,नरेंद्र गोयल,शिव प्रसाद दईया,अजय सोलंकी,दिनेश गोयल,अनिल सोलंकी,महेशपरिहार, राजू सोलंकी,भूरदास महाराज, रोशन परमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।

 

ये भी पढ़ें – अलग-अलग स्थानों से चार बाइक चोरी