इतनी कम रकम के लिए हत्या, पुलिस के गले नहीं उतर रही बात
-अनिता चौधरी हत्याकांड
-आरोपी ने कहां क्या छुपाया,क्या रखा,संबंधित ठिकानों की ली गई तलाशी
-14 नवंबर को खत्म हो रही पुलिस अभिरक्षा
-जोधपुर आकर चार पांच घंटे तक रुका रहा था
-सबूतों को लगाया था संभवत: ठिकाने
-अनिता के शव का अब तक निस्तारण नहीं
जोधपुर,इतनी कम रकम के लिए हत्या, पुलिस के गले नहीं उतर रही बात। शहर के बहुचर्चित बने ब्यूटी पार्लर संचालिका अनिता चौधरी हत्याकांड के मामले को 14 दिन से ज्यादा का समय हो गया है,मगर उसके शव का अब तक निस्तारण नहीं हो पाया है। न तो पोस्टमार्टम के लिए सहमति बन पा रही है और न ही लगता है पुलिस की जांच आगे बढ़ पा रही है।
हत्या कांड के आरोप में पकड़ा गया गुलामुद्दीन की रिमाण्ड भी 14 नवंबर को खत्म हो रही है। संभवत: पुलिस बुधवार को कुछ पहलुओं पर खुलासा कर सकती है। वह 31 अक्टूबर को मुंबई से जोधपुर आया था फिर चार पांच घंटे रुक कर फरार हो गया था। कयास है कि उसने सबूतों को ठिकाने लगाने के साथ जरूरी सामान अपने साथ लेकर गया।
ये भी पढ़ें – बाड़मेर को आज मिलेगा प्रधामंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की सौगात
मामले को लेकर सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत का कहना है कि जांच जारी है। सारे पहलुओं पर पड़ताल चल रही है। पुलिस जल्द की सारी बातों से पटाक्षेप करेगी। वह अभी 14 नवंबर तक पुलिस अभिरक्षा में है। जरूरत पड़ी तो आगे भी रिमाण्ड मांगा जा सकता है।
शव को लेकर फिलहाल निस्तारण नहीं हुआ है। उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाना है। परिजन को अब तक 11 नोटिस भी पुलिस द्वारा दिए जा चुके हैं।
आरोपी अब तक पुलिस को पूछताछ में हर बार नया बयान देकर गुमराह करता नजर आ रहा है।
दूसरी तरफ परिजन भी अभी तक मामले का पूरा खुलासा पुलिस से नहीं करने के चलते पोस्टमार्टम के लिये तैयार नजर नहीं आ रहे हैं। आरोपी गुलामुद्दीन ने जिन हथियारों से अनिता का मर्डर किया था वे पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। जिसमेें चाकू छुरा शामिल होना बताया गया है।
ये भी पढ़ें – जापानी दल ने किया पंचकर्म एक्सीलेंस सेंटर का भ्रमण
सुपारी किलिंग के संदेह मेें भी पुलिस जांच की जा रही है।पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन से पूछताछ कर रही है। अलग अलग तरीके से अधिकारियों की तरफ से पूछताछ जा रही है लेकिन आरोपी भी बारबार बयान बदल रहा है। विरोधाभाषी बयान से पुलिस खुद पेशोपेश में है।
इस संगीन मामले में अब तक आरोपी से डीसीपी राजर्षी राज वर्मा के अलावा पांच आरपीएस अधिकारी,चार एडीसीपी,एक एसीपी और जांच अधिकारी सरदारपुरा थानाधिकारी भी कर पूछताछ कर रहे हैं। मगर बार-बार बयान बदलने पर हो रही पूछताछ करने वाली पुलिस टीम के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। मामले में किसी अन्य का हाथ है या नहीं इस बारे में पुलिस भी स्पष्ट तौर पर नहीं कह पा रही है।
अब तक जांच में पुलिस ने हत्या का कारण लूट का इरादा ही बताया है। नशे की अत्यधिक डोज दिए जाने से अनिता बेहोश हो गई थी,जिस कारण डर के मारे गुलामुद्दीन ने उसकी हत्या कर शव को टुकड़े कर गाड़ दिया था। अभी तक जांच में यह भी स्पष्ट दिख रहा है कि हत्या का आरोपी खुद गुलामुद्दीन ही है। मामले में उसकी पत्नी आबिदा और उसकी सहेली सुमन से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। आबिदा ने पहले ही खुद को बेकसूर होना बताया था।
ये भी पढ़ें – आईटी एक्ट और धोखाधड़ी में वांटेड दो हजार का इनामी गिरफ्तार
धरना जारी है :–
अनिता चौधरी के परिजनों और समाज बंधुओं की ओर से इस मामले को लेकर पहले पाली रोड पर तेजा मंदिर और अब कुड़ीभगतासनी क्षेत्र में मंदिर पर धरने पर बैठे हैं। आज 14वें दिन भी पोस्टमार्टम को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
बिल्डर को कोर्ट से मिली जमानत :–
पुलिस ने बिल्डर तैयब अंसारी को भी संदेह के आधार पर पूछताछ करने के साथ उसे शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। उसको भी आज कोर्ट से निजी मुचलके पर जमानत मिल गई। अब पुलिस की कस्टडी में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के साथ उसकी पत्नी आबिदा भी है।
क्रॉस इंट्रोगेशन,कई का नाम लिया, मगर वेरिफाई नहीं :-
पुलिस के एक उच्चाधिकारी ने बताया कि आरोपी से गहन पड़ताल में जिन लोगों का उसने नाम लिया है उन्हें बुलाकर क्रॉस इंट्रोगेशन करवाया गया है। मगर पुख्ता जानकारी के बिना किसी को गिरफ्तार करना बेमानी होगा। कई लोगों को वेरिफाई किया गया है।
इतनी कम रकम के लिए हत्या पुलिस के गले नहीं उतर रही बात :-
पुलिस इस बात को भी स्वीकार कर चुकी है कि इतनी कम रकम के लिए गुलामुद्दीन ने हत्या जैसा जघन्य कांड कैसे कर सकता है। उसकी बताई बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है। इसमें पूरी संभावना बनी है कि पुलिस उसे फिर से रिमाण्ड पर लेगी और कई अन्य राज का पता लगाने का प्रयास करेगी।
ये भी पढ़ें – तेरह दिन से शव एम्स में,पोस्टमार्टम के लिए नहीं बन रहा सामंजस्य