anees-sabris-qawwali-program-in-mandore-today

अनीस साबरी का मण्डोर में कव्वाली कार्यक्रम आज

जोधपुर,हजरत तन्हापीर र.अ.बाबा मण्डोर वालों का उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी झण्डे की रस्म अदायगी साथ उर्स शुरू हो गया है। उर्स मुबारक मौके पर इन्टरनेशनल कव्वाल अनीस साबरी मण्डोर में आज बिखरेंगे अपनी मनमोहक कव्वालियां। प्रोग्राम की एंकरिंग अमीर रजा सोजत करेंगे। दरगाह  कमेटी के अध्यक्ष छोटू उस्ताद ने बताया की दरगाह शरीफ में सुबह गुस्ल की रस्म के साथ शाम को हजरत तन्हापीर बाबा दरगाह मण्डोर परिसर में झण्डे के साथ उर्स का आगाज किया गया।
उन्होंने बताया कि झण्डे की रस्म पिछले 41 वर्षों से एहसान खान वल्द हनीफ खान परिवार द्वारा निभाई जा रही है। दरगाह प्रवक्ता अय्यूब खान ने बताया कि पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण उर्स मुबारक शान्ति पूर्ण तरीके के साथ मनाया गया।

ये भी पढ़ें- तीन दिन में 1 लाख दर्शक पहुंचे लाकानुरंजन मेले में

आज रात 10 बजे महफिले कव्वाली का प्रोग्राम का आयोजन जिसमें इन्टरनेशनल कव्वाल रईश अनीश साबरी मनमोहक कव्वालिया पेश करेंगे। रईश अनीश साबरी कई कव्वालियां पेश करेंगे। अपने माँ-बाप का दिल नहीं दु:खा…., कल रहे ना रहे शायद…सहित कई मनमोहक कव्वालिया पेश कर समा बाँधेंगे। इस दौरान प्रोग्राम की एंकरिंग अमीर रजा करेंगे। शाम को दरगाह कमेटी की जानिब से लंगर का आयोजन भी किया जाएगा। सुबह 4 बजे कुल की रस्म के साथ उर्स समापन की घोषणा होगी।

इस दौरान मंगलवार शाम को राजेन्द्रसिंह सोलंकी व कांग्रेसजन द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार द्वारा भेजी गई चादर पेश करेंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि राजेन्द्रसिंह सोलंकी चैयरमेन, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड जयपुर,महापौर कुन्ती देवड़ा,उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी,छोटू उस्ताद,पार्षद इरफान बेली,मयंक देवड़ा,कय्यूम लोदी,सलमान खान, शकील खान,मेहरदीन,प्रवक्ता अय्युब खान,शोयब नबाब खा,वसीम उर्फ सोनू,रज्जब अली,अब्दुल रशीद, रऊफ शेख,अब्दुल हमीद,फिरोज खान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews