क्रेशर पर जा रहे स्कूटी सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,मौत

जोधपुर,क्रेशर पर जा रहे स्कूटी सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,मौत। शहर के निकट गुढा बन्नानाडा-कांकाणी रोड पर अपनी स्कूटी पर क्रेशर पर जा रहे युवक को किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया।

इसे भी पढ़ें – हादसों में दो की मौत

हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की देर रात एम्स अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। विवेक विहार पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। विवेक विहार थाने के हैडकांस्टेबल भागीरथ ने बताया कि गुढ़ा राइकान गांव निवासी अरविंद पुत्र लाबूराम विश्रोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि उसका छोटा भाई 23 वर्षीय अनूप विश्नोई 24 दिसम्बर को स्कूटी लेकर के्रशर पर कांकाणी की तरफ जा रहा था। जब वह स्कूटी लेकर गुढ़ा बन्नानाडा -कांकाणी के बीच पहुंचा तब किसी वाहन चालक ने उसे चपेट में ले लिया।

हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसकी 25 दिसम्बर की रात एक बजे उपचार के बीच एम्स में मौत हो गई। हैडकांस्टेबल भागीरथ ने बताया कि शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया है। अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास जारी है।