तलवार से जान लेने का प्रयास करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

हत्या प्रयास का प्रकरण

जोधपुर,शहर की नागौरी गेट पुलिस ने धारदार हथियार से हमला कर परिवार को जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपियों में से पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 11 दिसंबर 2022 को केस दर्ज किया था। घटना में पति-पत्नी और दो बेटों पर हमला कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

नागौरी गेट थानाधिकारी शेषकरण ने बताया कि आरती पत्नी अजय धारू निवासी हरिजन बस्ती रामबाग कागा कालोनी ने केस दर्ज कराया था कि वह अपने पति और बेटे लव व कुश के साथ घर पर थी। तभी बेटी तमन्ना के ससुराल पक्ष के लोग घर पर आए और मारपीट शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- एसीबी ने कार से बरामद किए 7.75 लाख

इस दौरान उनके हाथ में धारदार हथियार, पाइप, डंडे व अन्य सामग्री से हमला किया। इसमें सुनील गूंद,राहुल,अमन,अक्षय, बेटी की सास,भोलू, लालू गुंद, अनूप, शालू,लीला,आशा,ज्योतिरोजा,रजनी शामिल थे। पुलिस पहले ही राकेश,लालू,अमन,सुनील,अक्षय को गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार को आरोपी राहुल गुंद को गिरफ्तार किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews