amrita-haat-fair-at-parwan-closing-on-tuesday

अमृता हाट मेला परवान पर,समापन मंगलवार को

जोधपुर, पाली रोड स्थित अरबन हाट में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित सप्तम अमृता हाट में सोमवार को भी मेलार्थियों की आवाजाही बनी रही। अमृता हाट के छठे दिन सोमवार को मेलार्थियों ने भारी उत्साह दिखाया तथा कुल छह लाख रुपये तक के हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री हुई।

मेले में न्यूनतम 300 रुपये तक के उत्पाद क्रय करने वाले ग्राहकों के लक्की ड्रॉ कूपन निकाले गये। 5 फरवरी के लक्की ड्रॉ विजेता प्रथम मनीष द्वितीय भूपिन्दर कौर एवं तृतीय तेज सिंह थे जिन्हे क्रमशः 500, 300 एवं 200 रुपये की निःशुल्क खरीददारी विभाग द्वारा करवाई गयी।

6 फरवरी को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्याम सदन, सरदारपुरा के विद्यार्थियों, प्रधानाचार्य शीला आसोपा एवं स्टॉफ द्वारा अमृता हाट का भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर रैली निकाली गयी। विद्यालय की बालिकाओं एवं साथिनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से करते हुए स्वागत नृत्य आओ जी पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति दी गयी। विद्यार्थियों द्वारा आई हेव ए ड्रिम, स्टीक डांस एवं म्यूजिकल चेयर विद्यालय की छात्रा जल्ला सेन द्वारा कच्छी घोड़ी नृत्य एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा इम्पेक्ट ऑफ सोशियल मीडिया नाटक की शानदार प्रस्तुति दी गयी।

ये भी पढ़ें- पूर्णांकी नाट्य लेखन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

बालिकाओं,साथिन एवं सुपरवाईजर्स द्वारा नारी शक्ति नृत्य बेखौफ आजाद है रहना मुझे,पर्यावरण संरक्षण नाटक, ज्ञान की रोशनी नृत्य एवं देशभक्ति गीत ‘लहरा दो लहरा दो’ पर प्रस्तुति दी गयी। ब्लॉक तिंवरी, सेखाला एवं चामू की साथिनों की एक दिवसीय पीसीपीएनडीटी एक्ट पर क्षमतावर्द्धन कार्यशाला आयोजित की गयी तथा फुटवियर डिजाईन एवं डवलेपमेंट इंस्टीट्यूट जोधपुर के 100 विद्यार्थियों एवं स्टॉफ द्वारा मेला भ्रमण किया गया।

अमृता हाट में विभागीय महिला स्वयं सहायता समूहों व राजविका द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूहों, महिला आर्टिजन एवं एकल महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद जैसे लाख की चूड़ीयां,मोजडी, पेपरमेशी आर्टिफिशियल फ्लोवर्स, टेराकोटा,आर्टिफिशियल ज्वैलरी,वस्त्र उत्पाद जैसे कशीदाकारी,चिकन जरी पेचवर्क,एप्लिक वर्क,क्ले वर्क पेंटिंग फेब्रिक,बातिक,कांच जड़ाई (मिरर वर्क).फैशन डिजाइनिंग कुल्टिंग वर्क, हैण्डब्लॉक प्रिंट,पोशाकें बंधेज सूट, वुडन क्राफ्ट,मार्बल की कलात्मक वस्तुएं आदि के हस्त निर्मित उत्पाद, लहरिया,मोटड़ा,कोटाडोरिया की साड़िया,सलवार शूट,कुर्ती,लहंगा, प्लाजो एवं आसन लेदर की जूतियां पर्स,जूट के बैग एवं पर्स हर्बल साबुन, रोहट,सालावास की दरियां च चद्दरें बाडमेर की अजरख प्रिन्ट चद्दरें, कश्मीरी शॉल स्टॉल्स, सूट, टॉप, पश्मीना शॉल, गुजराती सामान, देवी-देवताओं की पोशाक, रेडिमेड कपड़े सोजत की मेहन्दी, खाद्य उत्पादों में अथाना की मिर्ची का अचार,कैंडी अचार,गेलोशिप,आवला सुपारी आंवला के लड्डू घी में बने बाजरे के लड्डू बाजरे के कुरकुरे, बाजरे के बिस्किट, खिचिया,आंवला मुरब्बा,मसाले, पापड़, आम पापड़ मंगोड़ी,सूखी सब्जियां आदि उपलब्ध रहेंगे। स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद गुणवत्तायुक्त एवं उचित मूल्य पर उपलब्ध हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर को प्रथम पुण्यतिथि पर दी स्वरांजलि

अधिकारिता भागीदारी का आह्वान

स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद गुणवत्तायुक्त एवं उचित मूल्य पर उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने जोधपुर वासियों से आग्रह किया है कि हाट आयोजन की अवधि के दौरान मेले में आकर महिलाओं को प्रोत्साहित करें और उनके द्वारा प्रदर्शित उत्पादों को क्रय कर उनका उत्साह बढाएं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews