Doordrishti News Logo

जोधपुर, बजरी की तस्करी को लेकर सुर्खियों में रहे जोधपुर में एक बार फिर बजरी माफिया सक्रिय है सर्दी के मौसम के साथ अब बजरी तस्कर सक्रिय हो गए हैं। शहर आज एक बार फिर बजरी तस्कारों कोहराम देखने को मिला। बजरी के अवैध डंपर लेकर जहां तस्कर भागते रहे। इस छोर से उस छोर तक अधिकारियों को जहां तस्कर भगाते रहे तो वही खान विभाग के अधिकारियों ने भी तस्करों का पीछा नही छोड़ा और आखिरकार भाटी चौराहे पर ही तस्करों द्वारा पकड़े जाने के भय से डंपर में से बजरी चलते-चलते ही खाली कर दी। सड़क़ पर बिखरी हुई बजरी इस पूरे घटनाक्रम की पोल खोलती हुई नजर आ रही थी। लूणी क्षेत्र से बजरी के अवैध डंपर आने की बात सामने आ रही है। विभिन्न चौराहों पर पुलिस के सीसीटीवी के आधार पर पुलिस और खान विभाग की टीम मामले का पता लगाने का प्रयास कर रही है।