प्रदेश के सभी निजी विद्यालय संगठन आए एक मंच पर,प्राईवेट स्कूल्स फेडरेशन का गठन

  • निजी विद्यालयों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश स्तरीय शीर्ष एकीकृत संगठन का गठन
  • एकत्र हुए विभिन्न संगठनों ने बनाया ‘प्राइवेट स्कूल्स फेडरेशन’ नाम से नवगठित प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि संगठन
  • जोधपुर से डॉ मुकेश मांडण नवगठित संगठन के संचालक मंडल में निदेशक मनोनीत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्रदेश के सभी निजी विद्यालय संगठन आए एक मंच पर, प्राईवेट स्कूल्स फेडरेशन का गठन। राज्य सरकार के अनावश्यक रूप से लगातार निजी विद्यालयों पर बनाये जा रहे दबाव और खुले तौर पर किये जा रहे विभागीय एवं नीतिगत भेदभाव से त्रस्त होकर प्रदेश भर के निजी विद्यालय सगठनों ने एक साथ आने का निर्णय किया है। निजी विद्यालयों के हितार्थ एकीकृत,सामूहिक एवं व्यापक संघर्ष के लिए राजस्थान के गैर-सरकारी शिक्षण संस्थाओं के राज्य स्तरीय 12 संगठनों ने स्वच्छ शिक्षा क्रांति मिशन के अंतर्गत एक साथ आकर सर्वसम्मति से शीर्ष एकीकृत संगठन “प्राईवेट स्कूल्स फेडरेशन” का गठन किया है।

फेडरेशन के प्रदेश सचिव गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस फेडरेशन द्वारा प्राईवेट स्कूलों की ज्वलंत समस्याओं का समाधान करवाने के सार्थक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर के एक होटल में 12 संगठनों के प्रतिनिधियों की हुई मैराथन मिटिंग में 10 प्रमुख मुद्दों पर विशद चर्चा-परिचर्चा कर उनमें से शुरूआत 5 मुद्दों से किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। जिनमे अवकाश का अधिकार, टीसी का अधिकार,आरटीई की यूनिट कॉस्ट में वृद्धि,बकाया भुगतान,फीस एक्ट की विसंगतियां एवं डमी स्कूल्स व कोचिंग्स पर नकेल जैसी समस्याओं पर कार्यबद्ध समाधान के लिए संघर्ष प्रमुख रूप से शामिल हैं।

फेडरेशन की अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने बताया कि इस फेडरेशन में स्वयं सेवी शिक्षण संस्था संघ,राजस्थान प्राईवेट एज्यूकेशन महासंघ,प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा), स्कूल क्रांति संघ,स्कूल वेलफेअर एसोसिएशन राजस्थान (स्वराज),इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन एंड वेलफेयर सोसाइटी,प्राईवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी,प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन, स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संरक्षण समिति,न्यू आल राजस्थान स्कूल एसोसिएशन एवं गैर सरकारी विद्यालय वेलफेअर संगठन इत्यादि राज्य स्तरीय संगठनों ने कॉमन मुद्दों पर एक साथ संघर्ष करने की सहमति दी है। इनके अलावा प्राईवेट स्कूलों के राष्ट्रीय संगठन नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस (निसा) के राजस्थान इकाई ने भी इस फेडरेशन में शामिल होने के लिए सहमति दी है।

फेडरेशन के कोषाध्यक्ष हरभान सिंह कुंतल ने बताया कि इस अवसर पर 7 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, 7 सदस्यीय एडवाइजरी बोर्ड एवं 25 सदस्यीय प्रबन्धकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। 7 सदस्यीय बोर्ड आफ डायरेक्टर्स में स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ के प्रदेश अध्यक्ष एलसी भारतीय, जयपुर,राजस्थान प्राईवेट एज्यूकेशन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश शर्मा, अजमेर,इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेन्द्र कर्णावट, राजसमंद,प्राईवेट स्कूल वेलफेअर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संजय शर्मा,कोटा,प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेश गुप्ता,कोटा,स्कूल वेलफेअर एसोसिएशन राजस्थान (स्वराज) के प्रदेश महासचिव डॉ.मुकेश मांडण, जोधपुर एवं नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस-निसा के प्रदेश प्रभारी डॉ. दिलीप मोदी,झुंझुनू रहेंगे। गोपीदास रामावत,पाली,बाबूलाल जुनेजा, हनुमानगढ़,विलियम डिसूजा, उदयपुर,रेणुदीप गौड़,भरतपुर, विनेश शर्मा,नागौर,डॉ.रामवीर सिंह डागुर,भरतपुर एवं सुभाष स्वामी, बीकानेर एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य चुने गए हैं।

इस दौरान चुनी गई सर्वसम्मत प्रबन्धनकारिणी में स्कूल क्रांति संघ की प्रदेश अध्यक्ष हेमलता शर्मा, जयपुर को अध्यक्ष,प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल,बीकानेर को सचिव एवं स्कूल वेलफेअर एसोसिएशन (स्वराज) के प्रदेश अध्यक्ष हरभान सिंह कुंतल,भरतपुर को कोषाध्यक्ष चुना गया है। दिलीप पोखरना,चित्तौड़गढ़,भूपराम शर्मा, जयपुर,अमित सोगानी,जयपुर एवं डॉ.अनिल धानुका,सूरतगढ़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया है।

उपाध्यक्ष पद के लिए भरत कुमार भाटी ब्यावर,केएन भाटी,जालौर, मदनलाल वर्मा,झालावाड़,शिवहरि शर्मा,नाथद्वारा का चयन किया गया है। इसी तरह से सह सचिव के पद के लिए जय शंकर त्रिवेदी,पाली, लोकेश जैन,देवली,डॉ.आनन्द थोरी, बाड़मेर एवं लोकेश कुमार मोदी, बीकानेर को चुना गया है। जितेंद्र अरोड़ा,ब्यावर,बाल सिंह राठौड़, बाड़मेर,हनुमान सिंह रावत,अजमेर, रिसालसिंह पायल,झुंझुनू,विनोद कुमार पटसारिया,धौलपुर,श्याम लाल बिडियासर,नागौर,सीमा शर्मा, जयपुर,अर्जुन देवलिया,भीलवाड़ा, भगवान स्वरूप शर्मा,अलवर एवं सन्जू देवी,चूरू कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं।

फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप पोखरना के मुताबिक शीघ्र ही एक मिटिंग का आयोजन किया जाएगा और राजस्थान के सभी जिलों के लीडर्स को फेडरेशन में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026