जोधपुर,कोरोना जैसी महामारी के दरम्यान जरुरतमंदों के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा बढाया गया राहत का हाथ। अक्षय पात्र फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संस्था है जो जरुरतमंदों की सेवा के लिए हर समय यथा संभव उपलब्ध रहती है। वर्तमान में अक्षय पात्र राजस्थान द्वारा राज्य के 9 जिलों में हजारों बेसहारा एवं जरुरतमंदों को पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

संस्था उपाध्यक्ष रघुपति दास ने बताया कि अक्षय पात्र संस्था जोधपुर शहर के लगभग 15 हजार विद्यार्थियों को पिछले 7 वर्षों से मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत गर्म पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवा रही है लेकिन वर्तमान में स्कूल बंद होने के कारण संस्था ने अपने संसाधनों का सदुपुयोग जनसेवा हेतु करने का बीड़ा उठाया है। दानदाताओं के सहयोग से जोधपुर शहर में प्रतिदिन 1250 जरुरतमंदों को पका हुआ तैयार भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा जो आगामी एक माह तक जारी रहेगा।

Akshayapatra Foundation increased relief in Corona era

आज जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार द्वारा आंगणवां स्थित पाक विस्थापित परिवारों को 1250 भोजन के पैकेट वितरित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ शहर महिला कांग्रेस पदाधिकारी तथा संस्था की क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कौशिक , ब्रांच मेनेजर अशोक पटेल भी उपस्थित थे। विधायक ने भोजन की पोष्टिकता एवं गुणवत्ता के लिए संस्था की प्रशंसा की और संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था द्वारा कोरोना काल में निरंतर यह भोजन वितरण कार्यक्रम जारी रखने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढें :- वैक्सिनेशन से पहले किया रक्तदान