जोधपुर, कमला नेहरू नगर स्थित ऐश्वर्या कॉलेज के चैयरमैन भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने कमल किशोर रंगा एवं अन्य द्वारा लिखित पुस्तक “आयकर” का विमोचन शनिवार को किया। इस अवसर पर ऐश्वर्या कॉलेज के प्राचार्य डॉ ऋषि नेपालिया, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष शाजी पीटर एवं कॉलेज के अन्य फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्य मौजूद थे। पुस्तक के लेखक एवं ऐश्वर्या कॉलेज के वाणिज्य संकाय में सह आचार्य पद पर कार्यरत कमल किशोर रंगा ने बताया कि यह पुस्तक विशेष रूप से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के बीकॉम अन्तिम वर्ष के पाठ्यक्रमानुसार लिखी गई है। इस अवसर पर कॉलेज के चैयरमैन भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने कमल किशोर रंगा को इस पुस्तक के विमोचन पर बधाई देते हुए कहा कि आयकर विषय पर विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमानुसार लिखित इस पुस्तक का लाभ अवश्य ही विद्यार्थियों को मिलेगा। प्राचार्य डॉ ऋषि नेपालिया ने कहा कि कॉलेज के अन्य शिक्षकों को अपने-अपने शोध विषयों पर पुस्तक एवं रिसर्च पेपर लिखने चाहिए जिससे उनके ऐकडमिक विकास के साथ साथ इसका लाभ विद्यार्थियों को भी प्राप्त हो सके। कमल किशोर रंगा ने पुस्तक को लिखने की प्रेरणा सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु चैयरमैन, प्राचार्य, विभागाध्यक्ष एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।