वातानुकूलित टीटीई रेस्ट हाउस बनकर तैयार

  • सवा दो करोड़ रुपये की लागत से बना भवन
  • एक साथ 60 टीटीई के विश्राम की सुविधा
  • अत्याधुनिक सुविधाओं का रखा ध्यान

जोधपुर,ट्रेन में टिकट जांच करते हुए दूसरे रेल मंडलों से आने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सवा दो करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त वातानुकूलित टीटीई रेस्ट हाउस का निर्माण करवाया है जिसे जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से लैस और वातानुकूलित टीटीई रेस्ट हाउस मुख्य रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्सल कार्यालय के पास पूरी तरह से बनकर तैयार है और जल्दी ही इसे उपयोग में लाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि करीब सवा दो करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित टीटीई रेस्ट हाउस में टिकट चेकिंग स्टाफ के विश्राम के लिए 14 नए रूम मय स्नानागार व शौचालय बनवाए गए हैं जो पूरी तरह से वातानुकूलित है।

उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के अजमेर,बीकानेर और जयपुर के टीटीई टिकट जांच करते हुए जोधपुर पहुंचते हैं तथा यहां विश्राम के बाद निर्धारित ट्रेनों में टिकट चेक करते हुए अपने मंडलों को लौट जाते हैं। ऐसे टिकट चेकिंग स्टाफ की संख्या 40 है लेकिन भविष्य में ट्रेनों के साथ-साथ टिकट चेकिंग स्टाफ की संख्या में वृद्धि की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित टीटीई रेस्ट रूम में अधिक शैयाएं और सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। नई बिल्डिंग में पानी के संग्रह के लिए हौद तथा सर्दियों में गर्म पानी की उपलब्धता के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में संचालित टीटीई रेस्ट हाउस पुराना हो चुका है तथा नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने पर उसे रेलवे के अन्य कार्यों के उपयोग में लिया जाएगा।

ध्यान केंद्र और पुस्तकालय

नए टीटीई रेस्ट हाउस में टीटीई स्टाफ के लिए ध्यान केंद्र व पुस्तकालय भी अलग से बनवाए गए हैं, जिसमें चेकिंग स्टाफ ध्यान और योगा कर सकेंगे।पुस्तकालय में समाचार-पत्र व पत्रिकाओं की व्यवस्था की जाएगी जिससे वह अपना ज्ञानवर्धन कर सकेंगे।

सुविधा युक्त किचन और गार्डन:- नवनिर्मित टीटीई रेस्ट हाउस में न सिर्फ उचित वेंटीलेशन का ध्यान रखा गया है बल्कि इसमें आधुनिक सुविधा युक्त किचन भी बनवाया गया है, जिसमें चाय,नाश्ता व खाने के लिए रसोईया की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त गेस्ट हाउस के कंपाउंड में गार्डन विकसित किया जा रहा है जिस पर मॉर्निंग वॉक की जा सकेगी।

मोबाइल चार्जर पॉइंट का भी रखा ध्यान

नवनिर्मित टीटीई रेस्ट हाउस के कमरों में टिकट चेकिंग स्टाफ के लिए मोबाइल और एचएचटी मशीनों को चार्ज करने के लिए पर्याप्त चार्जिंग प्वाइंट भी लगवाए गए हैं।

लॉकर की होगी सुविधा

इसके अतिरिक्त नई बिल्डिंग में टीटीई को अपनी अतिरिक्त किराया पुस्तिका व नकदी सुरक्षित रखने के लिए लॉकर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews