Doordrishti News Logo

एम्स महिला चिकित्सक ने ली दवाई की ओवरडोज, बिगड़ी तबीयत

जोधपुर, शहर के एम्स अस्पताल की एक महिला डॉक्टर ने बुधवार को दवाई की ओवरडोज ले ली। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टर को एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं बताई जाती है। वह अपनी मां के साथ चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित एक कॉम्पलैक्स में रहती है।

पुलिस ने बताया कि एम्स अस्पताल की एक महिला चिकित्सक की दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही। उनका खुद भी एम्स में ही उपचार चल रहा है। वह अपनी मां के साथ चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित एक काम्पलैक्स में रहती है। डिप्रेशन के चलते उन्होंने ज्यादा दवाई ले ली। जिससे महिला डॉक्टर की तबीयत खराब हो गई। अब उन्हें उपचार के लिए एम्स चिकित्सालय में ही भर्ती कराया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews