मनरेगा में 200.20 करोड़ का रोजगार उपलब्ध करवाया गया
जिले के 4 लाख 78 हजार 164 श्रमिक हुए लाभांवित
जोधपुर, जिले में चल रहे महात्मा गांधी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले में 3 लाख 62 हजार 312 परिवारों के 4 लाख 78 हजार 164 श्रमिकों को 200.20 करोड़ मानवदिवस का रोजगार उपलब्ध करवाा गया। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 24 हजार 618 परिवारों ने 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाया गया तथा वर्तमान में एक लाख परिवार 71 से 99 दिवस के मध्य रोजगार पूर्ण कर चुके हैं जिनको वित्तीय वर्ष के अंत तक 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करवा दिया जाएगा।
भुगतान पखवाड़े में किया भुगतान
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में श्रमिकों को 35401.28 लाख रूपये के मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है तथा श्रमिकों को उनके मजदूरी राशि का 99.73 प्रतिशत भुगतान पखवाड़ा समाप्ति के 15 दिवस के भीतर उनके बैंक खातों में किया गया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि वर्ष 2021-22 में 4 हजार 821 कार्य स्वीकृत किए गए जिसमें 2151 कार्य मॅाडल तालाब एवं तालाब विकास कार्य, ग्रेवल सड़कों के 375 कार्य, वृक्षारोपण के 568 कार्य, निजी लाभार्थियों के खेत में 1551 टांके, मेडबंदी, कैटलशेड एवं भूमि समतलीकरण कार्य, नवीन ग्राम पंचायत भवन के 46 कार्य, खेल मैदान निर्माण के 5 कार्य, मुक्तिधाम विकास के 11 कार्य, चारागाह विकास के 25 कार्य,चारदीवारी निर्माण का 1 कार्य, नर्सरी विकास के 3 कार्य, पोषण वाटिका के 85 कार्य स्वीकृत किए गए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो पर मनरेगा से श्रम मद में 90 मानवदिवस की अतिरिक्त सहायता के लिए 15199 कार्य स्वीकृत किए गए है।
मनरेगा में श्रमिक मोबाइल मोनिटरिंग एप से हो रहे लाभान्वित
उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना में कार्यस्थल पर श्रमिकों की रियल टाईम उपस्थिति मोबाईल मॅानिटरिंग एप के माध्यम से प्रारंभ की गई जिसमें जिले की 627 ग्राम पंचायतों में से 394 ग्राम पंचायतों में एप्प के माध्यम से उपस्थिति प्रारंभ कर दी गई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews